Bihar News: बिहार में आपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इन 5 जगहों पर बनेंगे रेल अपराध नियंत्रण केंद्र और नया थाना bike accident : बाइक और फ्लाई ऐश ट्रक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मौके पर मचा हडकंप The 50 Reality Show: TV पर धमाका: 50 प्रतियोगियों के साथ आ रहा है ‘The 50’ रियलिटी शो Mahindra and Mahindra: ‘उस्तादों का उस्ताद – महासंग्राम’ थीम पर बिहार-झारखंड की महिंद्रा डीलर टीम ने दिखाई तकनीकी क्षमता, समस्या समाधान का लिया माप ISRO : ISRO का ‘बाहुबली’ LVM3 लॉन्च, BlueBird-6 सैटेलाइट सफल Bihar News: शराब के लिए कुत्ते की हत्या, खरगोश बताकर गांव वालों को खिलाया मांस BPSC AEDO 2025 : बिहार AEDO 2025 परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें तिथि; शिफ्ट टाइम और परीक्षा विवरण Bihar News: बिहार में सार्वजनिक वाहनों पर सख्ती, बिना पैनिक बटन और VLTD नहीं चलेंगी बस-ऑटो-टैक्सी DGP Vinay Kumar : बिहार को क्राइम फ्री स्टेट बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 48 घंटे में वारदात के खुलासे का लक्ष्य; DGP ने दिया टास्क Bihar Crime News: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में भीषण चोरी, ताला काटकर लाखों की संपत्ति ले गए चोर
24-Dec-2025 07:30 AM
By First Bihar
Bihar News: उत्तर भारत और बिहार में छाए घने कोहरे ने रेल और विमान परिचालन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोहरे के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को पटना सहित कई शहरों में दृश्यता बेहद कम रहने से ट्रेनों और विमानों का संचालन अस्त-व्यस्त हो गया। इसका सीधा असर आम यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पड़ा और कई लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।
दरअसल, कोहरे की वजह से मंगलवार को 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 घंटे 49 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कुल 12 ट्रेनें 13 घंटे 55 मिनट तक की देरी से पटना जंक्शन पर पहुंचीं। वहीं, मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की 14 ट्रेनें दो से 10 घंटे की देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।
हवाई सेवाएं भी कोहरे से बुरी तरह प्रभावित रहीं। पटना में मंगलवार की सुबह दृश्यता महज 100 मीटर दर्ज की गई, जिसके कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन देर से शुरू हुआ। दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की पहली फ्लाइट सुबह के बजाय 11:43 बजे पटना पहुंच सकी। कोहरे के चलते कुल आठ विमानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 41 विमानों का परिचालन औसतन दो घंटे 56 मिनट की देरी से हुआ।
दरभंगा एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। सुबह के समय दृश्यता कम रहने के कारण दिल्ली से आने वाली क्यूपी 1405 नंबर की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से देरी से 11:58 बजे दरभंगा पहुंची। वहीं, सोमवार रात से ही कोहरे का असर सड़कों पर भी दिखाई दिया। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए और बसों की आवाजाही भी काफी देर से हुई, जिससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
घने कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं। पटना निवासी सोनू कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के अत्यधिक विलंब से पहुंचने के कारण उनकी मुंबई जाने वाली उड़ान छूट गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता को एक सप्ताह पहले कैंसर का पता चला है और इलाज के लिए उन्हें मुंबई जाना था। दिल्ली में नौकरी करने वाले सोनू कुमार ने पांच दिन पहले मंगलवार की मुंबई यात्रा के लिए तीन लोगों का विमान टिकट बुक कराया था।
सोनू कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि राजधानी एक्सप्रेस से सुबह 4:40 बजे पटना पहुंच जाएंगे और दोपहर में मुंबई के लिए विमान पकड़ लेंगे, लेकिन ट्रेन 11 घंटे 49 मिनट की देरी से शाम 4:29 बजे पहुंची। इससे उनका विमान छूट गया और हजारों रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि अब वे पटना जंक्शन से सीधे एयरपोर्ट जा रहे हैं और विमानन कंपनी से संपर्क कर टिकट एडजस्ट कराने की कोशिश करेंगे। यदि ऐसा नहीं हो सका तो उन्हें नया टिकट लेना पड़ेगा, जो बुधवार के लिए काफी महंगा हो सकता है।