Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच EOU का बड़ा एक्शन, तीन साइबर ठगों को दबोचा; 4 लाख कैश और भारी मात्रा में सीम कार्ड बरामद Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: 20 साल के शासनकाल के बाद भी बिहार पिछड़ा क्यों? VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने पूछे सवाल Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में किया भव्य रोड शो, पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Aadhar Update: 1 नवंबर से बदल जाएंगे आधार से जुड़े यह तीन नियम, जान लीजिए.. होंगे कौन से बदलाव? Bihar News: 'पहचान का संकट' वाले तीन संगठन/दलों का साथ लेकर BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल गदगद, कागजी संगठनों के सहारे कैसे होगी नैया पार ? Bihar Election 2025: खेसारी लाल नाचने वाला नौकरी देगा क्या? तेज प्रताप यादव का तंज
 
                     
                            18-May-2025 07:58 AM
By First Bihar
Bihar News : शनिवार सुबह करीब 11 बजे दाउदनगर-बारुण रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ओपीडी में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनमोल कुमार और वहां मौजूद मरीजों के ऊपर अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया। सौभाग्य से सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान OPD में 5-7 मरीजों की भीड़ थी।
घटना के तुरंत बाद गिरा हुआ मलबा हटाया गया, लेकिन यह हादसा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की एक और बानगी बन गया है। इससे पहले मई 2021 में प्रसव कक्ष की छत का हिस्सा गिर चुका है। उस दौरान भी महज कुछ मिनट पहले एक गर्भवती महिला का सफल प्रसव कर उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था। टीकाकरण कक्ष के पास भी छत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।
62 साल पुराना भवन, 5 वर्षों से मांग अधूरी
1963 में बने इस PHC भवन की हालत अब बेहद जर्जर हो चुकी है। छत से लगातार प्लास्टर झड़ता है और बरसात में पानी टपकता है। डॉक्टरों के ठहरने के लिए उपयुक्त कमरे नहीं हैं। एनएचआरएम के तहत बने एक भवन में डॉक्टर किसी तरह नाइट ड्यूटी करते हैं, जहां दस्तावेज तक सुरक्षित रखना मुश्किल है।
दाउदनगर, ओबरा और बारुण प्रखंडों के साथ-साथ रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड तक की लगभग डेढ़ से दो लाख आबादी इस पीएचसी पर निर्भर है। यहां नियमित टीकाकरण और ओपीडी सेवाएं चलती हैं। बावजूद इसके पिछले 5 वर्षों से नए भवन की मांग सिर्फ कागजों और चर्चाओं तक सीमित है।
प्रभारी का बयान
पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद ने बताया कि भवन की खराब स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है। हाल ही में भी रिपोर्ट भेजी गई थी। विभागीय स्तर पर मरम्मत योजना स्वीकृत हुई है, लेकिन कार्य शुरू होने का इंतजार है।
सरकार जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं उन दावों की सच्चाई उजागर कर रही हैं। क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है, या फिर अब कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?