ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब

Bihar News : छत गिरने से दाउदनगर पीएचसी में बाल-बाल बचे डॉक्टर और मरीज, फिर उठी नए भवन की मांग

Bihar News :दाउदनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओपीडी में इलाज के दौरान छत का हिस्सा गिर पड़ा। सौभाग्य से डॉक्टर और मरीज बाल-बाल बच गए। जर्जर भवन को लेकर वर्षों से नई बिल्डिंग की मांग की जा रही है|

Daudnagar PHC, ceiling collapse, doctor escape, dilapidated building, primary health center, health department, building construction demand, patient safety, Aurangabad Bihar, government hospital, hea

18-May-2025 07:58 AM

By First Bihar

Bihar News : शनिवार सुबह करीब 11 बजे दाउदनगर-बारुण रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ओपीडी में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनमोल कुमार और वहां मौजूद मरीजों के ऊपर अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया। सौभाग्य से सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान OPD में 5-7 मरीजों की भीड़ थी।


घटना के तुरंत बाद गिरा हुआ मलबा हटाया गया, लेकिन यह हादसा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की एक और बानगी बन गया है। इससे पहले मई 2021 में प्रसव कक्ष की छत का हिस्सा गिर चुका है। उस दौरान भी महज कुछ मिनट पहले एक गर्भवती महिला का सफल प्रसव कर उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था। टीकाकरण कक्ष के पास भी छत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।


62 साल पुराना भवन, 5 वर्षों से मांग अधूरी

1963 में बने इस PHC भवन की हालत अब बेहद जर्जर हो चुकी है। छत से लगातार प्लास्टर झड़ता है और बरसात में पानी टपकता है। डॉक्टरों के ठहरने के लिए उपयुक्त कमरे नहीं हैं। एनएचआरएम के तहत बने एक भवन में डॉक्टर किसी तरह नाइट ड्यूटी करते हैं, जहां दस्तावेज तक सुरक्षित रखना मुश्किल है।


दाउदनगर, ओबरा और बारुण प्रखंडों के साथ-साथ रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड तक की लगभग डेढ़ से दो लाख आबादी इस पीएचसी पर निर्भर है। यहां नियमित टीकाकरण और ओपीडी सेवाएं चलती हैं। बावजूद इसके पिछले 5 वर्षों से नए भवन की मांग सिर्फ कागजों और चर्चाओं तक सीमित है।


प्रभारी का बयान

पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद ने बताया कि भवन की खराब स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है। हाल ही में भी रिपोर्ट भेजी गई थी। विभागीय स्तर पर मरम्मत योजना स्वीकृत हुई है, लेकिन कार्य शुरू होने का इंतजार है।


सरकार जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं उन दावों की सच्चाई उजागर कर रही हैं। क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है, या फिर अब कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?