दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक Bihar Politics: काले कपडे पर आमने-सामने नीतीश-रोहिणी, लालू की बेटी ने सीएम को बता दिया हिटलर
03-Jun-2025 02:52 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में पाठ्यक्रम पूर्णाहुति समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैचलर ऑफ औडियोलौजी ऐंड स्पीच पैथोलौजी के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी। फेयरवल के मौके पर सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.एन.सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि हमें विश्वास हैं कि आप सबने निष्ठापूर्वक शिक्षण और प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
एक योग्य स्पीच थेरापिस्ट के रूप में अब आप सबका दायित्व यह है कि सेवा का व्रत लेकर समाज में जाएँ। आपने जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसका रोगियों और पीड़ितों के उपचार में लगाएँ। आपको अवश्य ही यश मिलेगा और वांछित धन भी। निष्ठा से की जाने वाली सेवा का उचित लाभ अवश्य ही मिलता है।
बीते सोमवार को बेऊर स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी के छात्र-छात्राओं की विदाई के अवसर पर आयोजित 'पाठ्यक्रम पूर्णाहुति समारोह' का उद्घाटन करने के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.एन.सिन्हा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए विनम्रता बहुत आवश्यक है। ऊँचा उठने के लिए व्यक्ति को झुकना सीखना चाहिए।
समारोह के मुख्य अतिथि और पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कौशल की उपाधि प्राप्त करते ही व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। हर व्यक्ति को अपने गुणों से समाज को लाभान्वित करना चाहिए। जो व्यक्ति अपने पद,अधिकार और कौशल का दुरुपयोग धन अर्जित करने के लिए करता है, वह नीचे गिर जाता है और स्वयं का ही नहीं, अपने परिवार की भी क्षति करता है।
सभा की अध्यक्षता करते हुए, संस्थान में निदेशक-प्रमुख डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि यह संस्थान अपनी स्थापना के वर्ष 1990 से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देता आ रहा है। इसी का परिणाम है कि यहाँ के छात्र-छात्राएं संपूर्ण भारत में ही नहीं, संसार के अनेक राष्ट्रों में सम्मानपूर्वक अपनी सेवाएँ दे रहें हैं और यश और धन भी अर्जित कर रहे हैं। इस समय जब हम अपने छात्र-छात्राओं को विदाई दे रहे हैं, मेरे भीतर वही अनुभूति हो रही है, जो अनुभूति एक पिता को अपनी पुत्री की विदाई के समय होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहाँ से प्रशिक्षण लेकर जा रहे ऑडियोलौजिस्ट और स्पीच पैथोलौजिस्ट अपनी मूल्यवान सेवाओं से इस संस्थान का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे।
वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरापिसट डा नरेंद्र कुमार सिन्हा, संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार तथा वाक् एवं श्रवण विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डा विकास कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन डा संतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर, वरिष्ठ फ़िज़ियोथेरापिस्ट डा विनय पाण्डेय, स्पीच पैथोलौजिस्ट डा नेहा कुमारी, संकायाध्यक्ष, छात्र-कल्याण अहसास मणिकान्त, प्रो संजीत कुमार, डा रूपाली भवाल, डा नवनीत कुमार, प्रो मधुमाला, प्रो चंद्रा आभा, प्रो देवराज, प्रो कुमारी शैलजा झा और सूबेदार संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में संस्थान के शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे।