ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: NDA का मेनिफेस्टो जारी, शारदा सिन्हा के नाम से बनेगा यूनिवर्सिटी; युवाओं के लिए भी बड़ा फैसला Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी

Bihar corona update: पटना में कोरोना संक्रमण ने फिर फैलाना शुरू किया पांव, अलग-अलग इलाकों से सामने आ रहे नए मामले

Bihar corona update: पटना में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बीते कुछ दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जानिए क्या है ताज़ा स्थिति और प्रशासन की तैयारी।

पटना में कोरोना, कोरोना संक्रमण पटना, पटना कोविड केस, Bihar corona update, Patna corona news, कंकड़बाग कोरोना केस, बजरंगपुरी कोविड मरीज, AIIMS Patna corona, NMCH corona testing, IGIMS corona update, क

29-May-2025 07:21 AM

By First Bihar

Bihar corona update: पटना में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से विभिन्न इलाकों में धीरे-धीरे फैलने लगा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को दो नए मरीजों की पुष्टि हुई—एक 39 वर्षीय व्यक्ति कंकड़बाग से और दूसरा 55 वर्षीय व्यक्ति बजरंगपुरी (आलमगंज थाना क्षेत्र) से है। दोनों की जांच कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक निजी लैब में कराई गई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


पिछले पांच दिनों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्थिति को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब तक चार मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अन्य चार संक्रमित होम क्वारेंटीन में हैं और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।


इसी बीच वैशाली जिले के महनार प्रखंड की एक 58 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें 20 मई को पेट दर्द की शिकायत के बाद पटना एम्स में भर्ती किया गया था। 23 मई को उनका हर्निया ऑपरेशन किया गया, लेकिन मंगलवार को रूटीन जांच के दौरान उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।


कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार के अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों के कक्ष में मरीजों को मास्क पहनकर ही जाने की सख्त सलाह दी जा रही है। पटना के प्रमुख अस्पतालों जैसे एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में कोरोना जांच फिर से शुरू कर दी गई है। बीते एक सप्ताह में इन दोनों संस्थानों में लगभग दो दर्जन मरीजों की जांच की जा चुकी है।


आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि ऑपरेशन के लिए आने वाले गंभीर मरीजों की पहले से ही कोरोना जांच की जा रही थी। वहीं एनएमसीएच में भी पिछले तीन दिनों से कोविड जांच चल रही है। यहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बची हुई पुरानी किट्स से फिलहाल 12 लोगों के सैंपल की जांच की जा रही है।


मंगलवार तक पटना में कुल नौ कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इनमें से तीन लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, तीन का इलाज एम्स में जारी है और शेष तीन लोग सर्दी, खांसी, सिर दर्द और बदन दर्द जैसे लक्षणों के साथ घर पर ही इलाज ले रहे हैं। संक्रमितों में चार एम्स के स्वास्थ्यकर्मी (दो डॉक्टर और दो नर्स), एक कंकड़बाग निवासी, दो एनएमसीएच से, एक रूपसपुर और एक आईसीएआर कैंपस से है। सिविल सर्जन ने बताया कि इन मरीजों में से किसी की भी हालिया यात्रा का इतिहास नहीं मिला है।