ब्रेकिंग न्यूज़

SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव भारत में महिला PM बनी तो साड़ी पहनकर ही बनेगी, रामभद्राचार्य ने ओवैसी को दिया जवाब

मोकामा दुलारचंद यादव हत्याकांड: CID की हाईलेवल टीम ने तेज की जांच, घटनास्थल से मिले अहम सुराग

मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। CID की हाईलेवल टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं। फॉरेंसिक जांच में ऐसे पत्थर मिले हैं जो रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होते हैं, जिससे साजिश की आशंका और गहरी हो गई है।

बिहार

01-Nov-2025 08:55 PM

By First Bihar

MOKAMA: मोकामा में हुए चर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच अब तेज कर दी गयी है. बिहार पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने इस मामले की जिम्मेदारी आधिकारिक रूप से अपने हाथों में ले ली है। जांच की कमान CID के डीआईजी जयंतकांत को सौंपी गयी है, जो खुद घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का बारीकी से जायजा ले रहे हैं।


CID की टीम ने मोकामा में कैंप किया 

शनिवार को बिहार पुलिस की कई अलग-अलग जांच टीमें मोकामा के बसावन चक इलाके में पहुंचीं, जहां दुलारचंद यादव की हत्या हुई थी। CID की टीम ने एफएसएल (Forensic Science Laboratory) विशेषज्ञों के साथ मिलकर घटनास्थल की वैज्ञानिक तरीके से जांच की।सूत्रों के अनुसार, टीम को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं, जो जांच को नई दिशा दे सकते हैं।


गाड़ियों से जुटाए गए सबूत

जांच टीम ने उन गाड़ियों की भी जांच की, जो घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थीं। इन वाहनों से भी फॉरेंसिक टीम ने कई सबूत इकट्ठा किए हैं। माना जा रहा है कि गाड़ियों से मिले डैमेज पैटर्न, पत्थरों के निशान और अन्य सामग्री के जरिए पुलिस हमलावरों की पहचान तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।


रेलवे ट्रैक वाले पत्थर बने जांच का केंद्र

मोकामा टाल के इलाके में जांच के दौरान टीम को ऐसे पत्थर मिले हैं, जो आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होते हैं। जांच अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के पत्थर मोकामा टाल में सामान्यत: नहीं पाए जाते, जिससे अब एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। 


CID टीम ने इन पत्थरों के सैंपल लेकर उन्हें लैब टेस्ट के लिए भेज दिया है। जांच में ये भी सामने आया है कि गाड़ियों के काफिले पर हमला इन्हीं पत्थरों से किया गया था। अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये भारी और तेज धार वाले पत्थर क्या पहले से योजना बनाकर मोकामा टाल के इलाके में लाए गए थे? अगर ऐसा है तो यह घटना सिर्फ एक हिंसक टकराव नहीं बल्कि एक सोची–समझी साजिश की ओर इशारा करती है।


स्थानीय स्तर पर भी पूछताछ जारी

CID टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और चश्मदीदों से भी पूछताछ की है। कई लोगों से यह जानकारी ली जा रही है कि घटना से पहले या बाद में इलाके में कोई संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी या नहीं। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन डाटा का भी विश्लेषण कर रही है ताकि हमले में शामिल लोगों तक पहुंचा जा सके।


क्या है दुलारचंद यादव हत्याकांड?

कुछ दिन पहले मोकामा टाल के इलाके में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। बताया जाता है कि उनकी हत्या उस वक्त हुई जब वे जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस घटना ने मोकामा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है और अब CID की जांच से उम्मीद की जा रही है कि इस हत्या की पूरी सच्चाई जल्द सामने आ सकेगी।