ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सिविल सर्जन का हार्ट अटैक से निधन, प्रशासनिक दबाव को लेकर उठे सवाल Bihar Bhumi: बिहार में फर्जी तरीके से काटे जा रहे 'ऑफलाइन भू लगान रसीद', पूर्वी चंपारण समेत इन जिलों में जारी है खेल, राजस्व विभाग ने बड़े षडयंत्र का किया खुलासा...ADM-CO-कर्मचारियों पर गिरेगी गाज नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार Bihar Politics: बिहार कांग्रेस में टूट की आशंका के बीच एक्टिव हुए राहुल गांधी, सभी विधायक दिल्ली तलब; आमने-सामने होगी बात Bihar Politics: बिहार कांग्रेस में टूट की आशंका के बीच एक्टिव हुए राहुल गांधी, सभी विधायक दिल्ली तलब; आमने-सामने होगी बात Smriddhi Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, लालू-राबड़ी राज पर जमकर बरसे Smriddhi Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, लालू-राबड़ी राज पर जमकर बरसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नीतीश मिश्रा ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा..युवा नेतृत्व से बीजेपी को मिलेगी नई दिशा अश्लील वीडियो विवाद में कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, जांच के बाद बर्खास्तगी के संकेत ‘ए आओ ना तुमको कोई दिक्कत नहीं होगा’, चकमा देकर नाले में छुपा कैदी, बाहर निकलने की मिन्नतें करते रहे पुलिसकर्मी; सामने आया दिलचस्प VIDEO

Road accident : हाइवा ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और आगजनी

छपरा के खैरा–बिनटोलिया मार्ग पर सड़क निर्माण में लगे हाइवा ट्रक ने 52 वर्षीय चंपा देवी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी की और मुआवजे व सुरक्षा की मांग की।

Road accident : हाइवा ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और आगजनी

20-Jan-2026 03:17 PM

By First Bihar

Road accident : छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा–बिनटोलिया सड़क मार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क निर्माण कार्य में लगे एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। मृत महिला की पहचान बिनटोलिया गांव निवासी सरीखन राय की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया और आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क जाम कर आगजनी की।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंपा देवी मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाइवा ट्रक तेज रफ्तार में वहां से गुजर रहा था। चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसा इतना भयावह था कि चंपा देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।


महिला की मौत की खबर जैसे ही गांव और आसपास के इलाकों में फैली, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और मृतका के स्वजन घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने खैरा–बिनटोलिया मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


आक्रोशित लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं रखा जा रहा है। बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के तेज रफ्तार ट्रक और डंपर दिन-रात चल रहे हैं, जिससे आम लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में भी कई बार प्रशासन और निर्माण कंपनी को इस बारे में चेताया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। सदर एसडीओ नितेश कुमार, एएसपी राम पुकार सिंह, मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, एसडीओ निधि राज, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान तथा नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया।


प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी ट्रक चालक व निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतका के परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। हालांकि, परिजन और स्थानीय लोग मुआवजे की तत्काल घोषणा और सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग पर अड़े रहे।


लोगों की मांग थी कि निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए, चेतावनी संकेत, बैरिकेडिंग और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बावजूद समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी और क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना रहा।


बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर इस क्षेत्र में सड़क और अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी कारण भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने और यातायात बहाल कराने के प्रयास में जुटा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में लगी है।