Vijay Sinha : विजय सिन्हा ने CM को लेटर लिखने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी, कहा - गलत करने वाले हल्ला मचाते हैं, बेईमानों के पास नहीं होती खुशी Land Reform : विजय सिन्हा ने RO और CO को हड़काया, कहा - गलत करेंगे तो किसी को नहीं छोड़ेंगे; हर शनिवार को ब्लॉक ऑफिस में जनता दरबार Bihar borsi accident : बिहार गयाजी में बोरसी गैस से दम घुटने से नानी और 2 बच्चों की मौत, ठंड में अलाव से हुआ हादसा Bihar crime : दिनदहाड़े युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका; दहशत का माहौल Bihar accident news: दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; मातम का माहौल Bihar Crime News : इंसाफ की आस टूटने से मां ने दी जान, इकलौते बेटे की संदिग्ध मौत की जांच न होने का दर्द बना वजह Motihari robbery : किराना दुकान में हथियारबंद बदमाशों की लूट, दुकानदार के कनपटी पर पिस्तौल रखकर 6 लाख ले उड़े Gold Heist : 1 करोड़ की सोना लूट मामले में बड़ा खुलासा, अपराधी ही बन गया शिकायतकर्ता; थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित Patna CO action : पटना में हज़ारों दाखिल-खारिज मामले अभी भी लंबित, CO को आज शाम तक का अल्टीमेटम; नहीं तो होगी कार्रवाई Jamui Railway Station : रेलवे स्टेशन पर वार्ड अटेंडेंट की पिटाई का वीडियो वायरल, यात्रियों ने शराब के नशे में बदतमीजी का लगाया आरोप
30-May-2025 05:59 PM
By FIRST BIHAR
71th BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 2 जून 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है। परीक्षा की संभावित तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
इन सभी पदों पर होगी बहाली
बीपीएससी के मुताबिक, 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वरीय उप समाहर्ता – 100, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79, श्रम अधीक्षक – 10, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03, ईख पदाधिकारी – 17, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13, राजस्व पदाधिकारी – 45 और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 पदों पर बहाली होगी।
पात्रता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए पात्रता और परीक्षा पैटर्न को लेकर विस्तृत जानकारी जारी की गई है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 20 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 42 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी सेवकों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम 5 अवसर दिए जाएंगे।
प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam):
कुल प्रश्न: 150 (ऑब्जेक्टिव टाइप)
समय: 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग लागू होगी
इस परीक्षा में वैकेंसी के 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा
सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग ले सकेंगे
मुख्य परीक्षा (Mains Exam):
परीक्षा कुल 3 विषयों में होगी
सामान्य हिंदी (100 अंक)
30% अंक लाना अनिवार्य
इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे
सामान्य अध्ययन- पेपर 1 और पेपर 2, प्रत्येक 300 अंक
एक वैकल्पिक विषय (Optional Subject)- 300 अंक
हर पेपर की अवधि: 3 घंटे
इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट:
मुख्य परीक्षा (900 अंक) + इंटरव्यू (120 अंक) = कुल 1020 अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। आरक्षण के अनुसार परिणाम जारी किया जाएगा। एक जैसे अंक होने पर वैकल्पिक विषय के अंक को प्राथमिकता दी जाएगी।