पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला
02-Jul-2025 09:02 PM
By First Bihar
PATNA:बिहार की सहकारिता राजनीति में मंगलवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता विशाल सिंह ने बिस्कोमान (बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड) के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। यह जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने राजद नेता सुनील सिंह की पत्नी वंदना सिंह को हराकर 21 वर्षों से चले आ रहे राजनीतिक प्रभुत्व को समाप्त कर दिया। इस चुनाव में महेश राय को बिस्कोमान का उपाध्यक्ष चुना गया है। उनकी जीत से यह भी संकेत मिलता है कि सहकारिता राजनीति में भाजपा की पकड़ और मज़बूत हो रही है।
कौन हैं विशाल सिंह?
विशाल सिंह का नाम सहकारिता क्षेत्र में नया नहीं है। वे बिस्कोमान के संस्थापक तपेश्वर सिंह के पोते और दिग्गज सहकारिता नेता व पूर्व सांसद अजित सिंह के पुत्र हैं। इतना ही नहीं, विशाल वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) के भी अध्यक्ष हैं। वे भाजपा के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह के दामाद भी हैं, जिससे उनका राजनीतिक और पारिवारिक आधार और मजबूत होता है।
तीसरी पीढ़ी का सहकारिता में दबदबा
विशाल सिंह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं जिन्होंने सहकारिता राजनीति में प्रवेश किया है। उनके दादा तपेश्वर सिंह जहां बिस्कोमान के संस्थापकों में शामिल थे और कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा सांसद बने, वहीं उनके पिता अजित सिंह ने जेडीयू से बिक्रमगंज से सांसद रहकर लंबा राजनीतिक सफर तय किया। पिता की असामयिक मृत्यु के बाद, उनकी मां मीना सिंह ने उपचुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया और 2009 में आरा से सांसद बनीं।
21 साल का वर्चस्व टूटा
राजद नेता सुनील सिंह पिछले दो दशकों से अधिक समय से बिस्कोमान पर राजनीतिक पकड़ बनाए हुए थे। इस बार उन्होंने स्वयं चुनाव नहीं लड़ा, बल्कि अपनी पत्नी वंदना सिंह को उम्मीदवार बनाया था। लेकिन विशाल सिंह की रणनीतिक पहुंच, राजनीतिक समर्थन और विरासत ने वंदना सिंह को करारी शिकस्त दी।
कानूनी पेंच से मिली राहत, तब आया नतीजा
बिस्कोमान का चुनाव पिछले कई महीनों से विवादों और कानूनी दांवपेच में उलझा हुआ था। चुनाव के बाद राजद नेता सुनील सिंह झारखंड हाईकोर्ट चले गए, जहां से चुनाव परिणाम पर स्टे ऑर्डर मिल गया था। हालांकि, मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट ने स्टे हटाते हुए चुनाव परिणाम घोषित करने का रास्ता साफ कर दिया। इसके बाद पटना डीएम ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा की,जिसमें विशाल सिंह को विजेता घोषित किया गया। विशाल सिंह की यह जीत न सिर्फ सहकारिता क्षेत्र में बदलाव की प्रतीक है, बल्कि यह राजनीतिक स्तर पर भी संकेत देती है कि भाजपा बिहार में सहकारी संगठनों के जरिए अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। बिस्कोमान जैसे बड़े संगठन पर नियंत्रण से BJP को ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में भी प्रत्यक्ष प्रभाव बनाने का अवसर मिलेगा।