Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Rajyasabha Election 2026: इस साल राज्यसभा में NDA होगी और ताकतवर, कांग्रेस और सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ेंगी; 73 सीटों पर सियासी रण Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि आज, कल्याण बिगहा रवाना हुए मुख्यमंत्री Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की मां की पुण्यतिथि आज, कल्याण बिगहा रवाना हुए मुख्यमंत्री Happy New Year 2026: सिर्फ ‘Thank You’ नहीं, दिल से दें खास रिप्लाई; रिश्ते होंगे मजबूत Happy New Year 2026: सिर्फ ‘Thank You’ नहीं, दिल से दें खास रिप्लाई; रिश्ते होंगे मजबूत Patna Traffic Plan: नए साल पर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सख्त, कई इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह बैन Patna Traffic Plan: नए साल पर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सख्त, कई इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह बैन Fake recruitment in Patna Metro: पटना मेट्रो में फर्जी बहाली का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन शातिर अरेस्ट; लाखों की ठगी का खुलासा Fake recruitment in Patna Metro: पटना मेट्रो में फर्जी बहाली का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन शातिर अरेस्ट; लाखों की ठगी का खुलासा
01-Jan-2026 06:58 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Weather Today: नए साल 2026 की शुरुआत बिहार में भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है। साल की पहली सुबह राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की चादर में लिपटी रही। 31 दिसंबर की रात वर्ष 2025 की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जब कई जिलों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, सीवान, पश्चिम चंपारण सहित सभी 19 जिलों में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। ठंडी और सर्द हवाओं के कारण लोगों को तेज कनकनी का सामना करना पड़ेगा। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं दक्षिण बिहार के पटना, गया, अरवल, बक्सर, जमुई सहित 19 जिलों में ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है। दिन के समय आंशिक धूप निकल सकती है, जिससे कोल्ड डे से राहत मिलेगी, हालांकि घने कोहरे का असर बना रहेगा। तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार से ठंड और कोहरे दोनों से धीरे-धीरे राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में घने कोहरे का असर बना रह सकता है। पटना, गया, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और किशनगंज समेत अधिकांश जिलों में न तो कोहरे और न ही कोल्ड डे की कोई चेतावनी जारी की गई है। 7 जनवरी तक राज्य के अधिकतर जिलों में ठंड से राहत मिलने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है।
तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2025 के अंतिम दिन गया जी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। पटना में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सबसे अधिक गिरावट छपरा में देखने को मिली, जहां तापमान 5.7 डिग्री गिरकर 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
टॉप-5 सबसे सर्द रात वाले जिलों में गया जी के बाद सबौर (5.6°C), राजगीर (5.8°C), छपरा (6.3°C) और औरंगाबाद (6.5°C) शामिल हैं। इन जिलों में ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिला और लोगों को सुबह व रात के समय कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा।