बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
12-May-2025 07:00 AM
By First Bihar
Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, आज 12 मई 2025 को पटना सहित 7 जिलों में हीटवेव और 31 जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है, जिससे लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, क्योंकि इस दौरान गर्मी अपने चरम पर होगी।
आज पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, शेखपुरा, छपरा और बांका में लू चलने की आशंका है। वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और पूर्णिया में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा।
आसमान साफ रहेगा, जिससे सुबह से ही तेज धूप का असर दिखेगा। कई जिलों में रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, और उष्ण रात की स्थिति बनी हुई है। बीते दिन, 11 मई को गया में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में 41.7 डिग्री और वाल्मीकि नगर, डेहरी, गोपालगंज में 41.6 डिग्री तापमान रहा। पटना में 40.7 डिग्री और मोतिहारी, बांका में 41 डिग्री तापमान ने गर्मी की तीव्रता को दर्शाया।
इसके अलावा, भागलपुर, बक्सर, औरंगाबाद, फारबिसगंज, छपरा, पूर्णिया और भोजपुर में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। दिन में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप रहता है, जबकि रात में कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है।
रविवार रात को दरभंगा, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, जमुई, शेखपुरा और किशनगंज में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, यह बारिश गर्मी से राहत देने में नाकाफी रही। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे पर्याप्त पानी पीएं, हल्के कपड़े पहनें और धूप में निकलने से बचें।