Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, कुल प्रस्तावित व्यय 91,717 करोड़ रुपये Bihar Legislative Assembly : नीतीश कुमार बने नेता सदन, तेजस्वी यादव नेता विपक्ष, कार्य मंत्रणा समिति का गठन और विधायकों का वेतन भी हुआ शुरू Bihar School Holidays 2025 : बिहार के सरकारी स्कूलों में 2026 की छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी, टीचरों को इस बार 75 दिन मिलेगा अवकाश Governor speech : अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा - बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सरकार ने उठाए बड़े कदम, बताया आगे क्या है नीतीश सरकार का प्लान Bihar Assembly Winter Session: PMO और राजभवन का नाम बदलने पर बिहार में सियासत, खूब बोले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र Bihar Assembly Winter Session: PMO और राजभवन का नाम बदलने पर बिहार में सियासत, खूब बोले आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र विधानसभा के सेंट्रल हॉल का साउंड सिस्टम अचानक हुआ खराब, राज्यपाल का अभिभाषण साफ नहीं सुनाई दिया; कर्मचारियों में मचा हड़कंप Bihar assembly session : विधानमंडल में तेजस्वी को घूम-घूमकर खोजने लगे JDU के MLC,कहा - यदि किसी राजद ने विधायक ने खुद को तेजस्वी बताया, तो ... Rajendra Prasad: देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती आज, सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया नमन Rajendra Prasad: देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती आज, सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया नमन
03-Dec-2025 11:26 AM
By First Bihar
Bihar assembly session : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस समय काफी गर्म होता दिखाई दे रहा है। आज जहां विधानसभा का तीसरा दिन है, वहीं विधान परिषद का पहला दिन रहा। लेकिन इस पूरे राजनीतिक माहौल के बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने। नीरज कुमार सुबह से ही विधानमंडल परिसर में इधर-उधर घूमते नजर आए और उनके हाथ में तेजस्वी की तलाश मानो एक मिशन बन चुका था।
दरअसल, वह राजद नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खोज रहे थे—और वह भी बेहद मज़ाकिया अंदाज़ में। नीरज कुमार ने कहा ‘भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए… वो कहां गायब हो गए?’नीरज कुमार ने विधान परिषद की लॉबी में मौजूद पत्रकारों, कर्मचारियों और अन्य विधायकों से एक ही सवाल पूछा—“भाई तेजस्वी कहां है? तेजस्वी यादव जी दिखे हैं क्या? हमको तो नहीं दिख रहे। अगर आपको दिखें तो हमको बताइए।”
नीरज कुमार के चेहरे पर तंज और व्यंग्य का वही पुराना अंदाज था, जो अक्सर वह तेजस्वी यादव पर हमला करते समय दिखाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ तेजस्वी ही नहीं दिख रहे, बल्कि उनकी “आत्मा भी नहीं दिखाई दे रही”। इस बयान ने पूरे मीडिया गलियारे में हलचल ला दी और यह सवाल उछला कि आखिर नेता प्रतिपक्ष कहाँ हैं?
राज्यपाल के अभिभाषण के दिन नेता प्रतिपक्ष नदारद
आज विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण होना है, जो किसी भी सत्र का सबसे अहम हिस्सा होता है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का मौजूद रहना बेहद जरूरी माना जाता है।लेकिन तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो चुके हैं, और वह बीते शाम में अचानक पटना से दिल्ली के लिए निकल गए थे। जिस कारण वे आज सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। यही गैरमौजूदगी जेडीयू के नेताओं के लिए चुटकी लेने का मौका बन गई।
‘क्या कोई सुनवाई थी? अचानक विदेश घूमने चले गए क्या?’
जब पत्रकारों ने नीरज कुमार से पूछा कि आखिर वह इस तरह क्यों “ढूंढ रहे हैं, तो नीरज ने कहा—“आज राज्यपाल का अभिभाषण है और विपक्ष का नेता गायब है। उन्हें बताना चाहिए वह कहाँ हैं। क्या किसी आरोप में उनकी सुनवाई थी? या फिर उन्हें अचानक विदेश घूमने का शौक हो गया?”उनके इस बयान ने राजनीतिक वातावरण में गर्मी बढ़ा दी। तेजस्वी यादव के विदेश जाने संबंधी व्यंग्य को लेकर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई।