Bihar News: भीषण सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम Ganga bridge Buxar : बिहार-यूपी सड़क संपर्क होगा आसान, गंगा पुल और NH-922 कनेक्टिविटी से गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेंगी; लाखों लोग होंगे लाभान्वित Bihar Assembly : विधानसभा की शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा; उपाध्यक्ष का होगा चुनाव bihar land : बिहार में इन लोगों के लिए नहीं होगी जमीन की कोई कमी, अतिक्रमण होने पर नपेंगे अधिकारी; विभाग का सख्त निर्देश Bihar News: बिहार में अब ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, नर्स और अन्य कर्मी भी रडार पर Bihar Assembly nomination : बिहार विधानसभा सदस्यों के विश्वविद्यालयों और बोर्डों में निर्वाचन की प्रक्रिया बदली, अब होगा मनोनयन; स्पीकर को मिला फुल पावर Bihar Trains: बिहार की इन ट्रेनों के कैंसिल होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें, सफर करने से पहले चेक करें वैकल्पिक गाड़ियाँ Bihar Vidhansabha news : बिहार विधानमंडल के सदस्यों को हर माह मिलेंगे 8300 रुपये टेलीफोन भत्ता, वाउचर जमा करने की आवश्यकता नहीं Land for Job scam : लैंड फॉर जॉब केस में आज तय होंगे आरोप, लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें Bihar Weather : बिहार में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा, 25 जिलों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक गिरी; पारा 6.7°C तक फिसला
04-Dec-2025 07:39 AM
By First Bihar
Bihar Trains: सर्दी के मौसम में कोहरे का कहर बढ़ने के साथ पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिसंबर से फरवरी तक 24 प्रमुख मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। भागलपुर, पटना और गया जैसे क्षेत्रों में घना कोहरा दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिससे ट्रेन संचालन में जोखिम बढ़ गया है। मालदा डिवीजन के एसीएम सह पीआरओ रसराज माजी ने बताया कि यह कदम सुचारू और सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
रद्द ट्रेनों में गया-कामाख्या एक्सप्रेस (15619/15620) शामिल है, जो 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक 13 यात्राओं के लिए रद्द रहेगी। इसी तरह, न्यू दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004/14003) 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक 25 यात्राओं के लिए बंद रहेगी। गरीब रथ एक्सप्रेस (22406 आनंद विहार-भागलपुर) दिसंबर में 10, 17, 24, 31 तारीख को, जनवरी में 7, 14, 21, 28 और फरवरी में 4, 11, 18, 25 को रद्द होगी। इसका उल्टा रूट (22405 भागलपुर-आनंद विहार) भी दिसंबर में 4, 11, 18, 25; जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 और फरवरी में 5, 12, 19, 26 को प्रभावित होगा।
अन्य प्रभावित ट्रेनें
कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620): 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक 13 यात्राएं रद्द
मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस (14003): 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक 25 यात्राएं रद्द
इसके अलावा 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटा दी गई है, जिनमें शामिल है ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (सोमवार-गुरुवार तक) और अजमेर-सीलदाह एक्सप्रेस (मंगलवार-गुरुवार-शनिवार)। मालदा रेल मंडल ने बताया है कि कोहरे से दृश्यता कम होने पर ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एंटी-फॉग डिवाइस लगाई जा रही हैं और लोकल पैसेंजर ट्रेनों में भी इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। भागलपुर को 50 डिवाइस पहले ही मिल चुकी हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि IRCTC ऐप या हेल्पलाइन 139 से वैकल्पिक ट्रेनें चेक करें। कोहरा बढ़ने पर आगे और कैंसिलेशन संभव हैं।