पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े Bihar: सभी जिलों के DTO के साथ VC, परिवहन आयुक्त ने 31 जनवरी तक लंबित मामलों को शून्य करने का दिया निर्देश Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन Makar Sankranti 2026: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति? दूर कर लीजिए सारा कन्फ्यूजन
13-Jan-2026 05:54 PM
By First Bihar
PATNA: (Bihar Top 10 News 13 January) बिहार में आज कई गतिविधियां हुईं. नीतीश कुमार ने बुजुर्गों को लेकर बड़ा ऐलान किया तो विधानमंडल के बजट सत्र की भी घोषणा कर दी गयी. पटना में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में एनडीए के दिग्गज जुटे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर मिला है. जानिये आज की बड़ी खबरें
बुजुर्गों को जमीन की रजिस्ट्री के लिए कहीं जाना नहीं होगा
10वीं दफे बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे नीतीश कुमार ने आज बुजुर्गों को लेकर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया है कि बुजुर्गों की जमीन की रजिस्ट्री अब घर बैठे हो जाएगी. 80 साल या उससे ज्यादा की उम्र के लोगों अपनी जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उन्हें घर पर ही जमीन निबंधन की सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-3 के तहत मंगलवार को यह घोषणा की.
2026 में नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नए साल में कैबिनेट की पहली बैठक हुई। जिसमें 41 एजेंडों पर मुहर लगी है। बाणसागर समझौते के तहत बिहार और झारखंड के बीच पानी के बंटवारे पर फैसला हुआ है। वही मुंबई में बिहार भवन के निर्माण कार्य के लिए 314.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा, नीतीश मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025–26 के लिए 789 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में वेतन भत्ते के लिए 14 अरब 85 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
विजय सिन्हा का दही-चूड़ा भोज
मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। उनके भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई मंत्री और दूसरे नेता पहुंचे. डिप्टी सीएम के भोज में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए. विजय सिन्हा ने खुद अपने हाथों से दही-चूड़ा परोसा. उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिठाई भी खिलाई.
तेजप्रताप यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर
विजय कुमार सिन्हा के दही चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे तेजप्रताप यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर मिला है. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने तेजप्रताप को NDA में शामिल होने का ऑफर देते हुए कहा कि यदि वे हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। तेजप्रताप यादव ने भी 14 जनवरी को अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आय़ोजन किया है, जिसमें विजय सिन्हा, अशोक चौधरी समेत एनडीए के कई नेताओं को आमंत्रण दिया है.
बिहार विधानसभा का बजट सत्र
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा। नई सरकार के गठन के बाद यह एनडीए सरकार का पहला बजट सत्र होगा। बिहार चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद सरकार वित्तीय वर्ष 2026–27 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा और चर्चा होगी। इस बार बजट सत्र अपेक्षाकृत छोटा रहेगा, लेकिन सरकार की ओर से कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में लाए जा सकते हैं। नई सरकार का पहला बजट होने के कारण यह सत्र कई मायनों में खास माना जा रहा है।
अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार
बिहार की राजधानी पटना के लोगों को बिजली के खंभों एवं तारों के जाल से मुक्ति मिलने वाली है। शहर में अब बिजली की सप्लाई अंडरग्राउंड होगी। इसके लिए जमीन के अंदर केबल बिछाई जाएगी। नीतीश कैबिनेट से इस परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
घूसखोर राजस्व अधिकारी पकड़ा गया
गोपालगंज के बरौली अंचल कार्यालय में निगरानी की टीम ने राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6,500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई दाखिल-खारिज के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत पर हुई। बघेजी गांव के अमरेंद्र साह की शिकायत पर यह कार्यवाई हुई । गिरफ्तार अधिकारी के पास से रिश्वत की राशि बरामद की गई ।
अरूण भारती के भोज में हंगामा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा जमुई के सांसद अरुण भारती के कार्यक्रम में हंगामा मच गया। मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने जमुई में दही-चूड़ा भोज दिया। भोज में शामिल होने आये लोग आफस में ही भिड़ गये. इससे जमकर बवाल हुआ.
10 मिनट डिलेवरी पर रोक
गिग वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने क्विक कॉमर्स कंपनियों से “10 मिनट डिलीवरी” की अनिवार्य डेडलाइन को खत्म करने को कहा है. डिलीवरी के समय को लेकर ड्राइवरों पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए Blinkit, Zomato, Zepto, और Swiggy जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ केंद्र सरकार ने बैठक की थी. इसके बाद सरकार ने निर्देश दिए, जिसकी वजह से Blinkit ने 10 मिनट में डिलीवरी का वादा हटा दिया है.
गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक
पटना में इस साल मकर संक्रांति को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने पटना में गंगा समेत दूसरी नदियों में नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया है. पटना डीएम के आदेश के अनुसार, सरकारी कार्य में लगी नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी तरह की नावों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। डीएम ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।