ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

Bihar Survey Ameen Training : बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर, इस प्रशिक्षण के बाद मिल सकता है जॉब; युवाओं के लिए निबंधन शुरू

बिहार सरकार ने सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण के लिए निबंधन शुरू किया। मैट्रिक पास बेरोजगार छात्र-छात्राएं 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Survey Ameen Training : बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर, इस प्रशिक्षण के बाद मिल सकता है जॉब; युवाओं के लिए निबंधन शुरू

11-Dec-2025 08:12 AM

By First Bihar

Bihar Survey Ameen Training : बिहार सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक और पहल की गई है। राज्य में संचालित सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निबंधन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे ग्रामीण स्तर पर तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की उपलब्धता बढ़ेगी और बेरोजगार छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।


रामगढ़ चौक प्रखंड के सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण प्रभारी सुधीर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी आठ पंचायतों के विभिन्न गांवों से निबंध संस्थान से शिक्षित और न्यूनतम मैट्रिक पास बेरोजगार युवक-युवतियां इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। निबंधन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई है, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन कराने की अपील की गई है।


निबंधन प्रक्रिया और शुल्क

निबंधन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में किया जा रहा है। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित है, वहीं राज्य सरकार ने सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों को राहत देते हुए एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये की विशेष छूट का प्रावधान किया है। प्रशिक्षण प्रभारी के अनुसार, परीक्षा शुल्क समिति के निर्णय अनुसार बाद में लिया जाएगा।


सुधीर राय ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से उन छात्रों के लिए कारगर है जो मैट्रिक पास होने के बाद तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। अमीन के कार्य की वर्तमान समय में भारी मांग है, जिसके कारण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोजगार पाने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होती।


45 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर

सर्वे अमीन का यह तकनीकी प्रशिक्षण कुल 45 दिनों का होगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के कई विभागों में काम करने का अवसर मिल सकता है। इनमें शामिल हैं—


सर्वे विभाग


चकबंदी विभाग


सिंचाई विभाग


नलकूप विभाग


गंडक परियोजना


सर्वे अंचल कार्यालय


इन विभागों में प्रशिक्षित युवाओं को अमीन के पद पर प्राथमिकता के आधार पर नियोजन मिलने की संभावना रहती है। इसके अलावा, अभ्यर्थी अपने गांव, शहर या पंचायत स्तर पर प्राइवेट अमीन के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। निजी कार्यों में भूमि नापी, सीमांकन, रजिस्ट्रेशन हेतु मापन और भूमि विवाद समाधान जैसे कई कार्य शामिल होते हैं, जिससे युवाओं को बेहतर आय के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।


युवाओं को प्रेरित करने की अपील

सुधीर राय ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों—मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड सदस्य, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, आवास सहायक, रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार और विकास मित्र—से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराने को प्रेरित करें।


उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा, बल्कि प्रखंड और जिले में भूमि संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। प्रशिक्षित अमीनों की उपलब्धता से सरकारी योजनाओं की गति बढ़ेगी और भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान भी तेज़ी से होगा।


सर्वे अमीन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को तकनीकी दक्षता देना और उन्हें सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में मजबूत रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है। निर्धारित समयसीमा को देखते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द निबंधन कराने की सलाह दी गई है, ताकि वे इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकें।