जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
05-Oct-2025 09:30 AM
By First Bihar
Bihar News: खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों के लिए अब बिहार में सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। लंबे समय से खेल प्रशिक्षकों की बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने खेल विभाग के अंतर्गत कुल 379 खेल प्रशिक्षक (Sports Trainer) पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। यह बहाली न केवल राज्य में खेलों के स्तर को मजबूत करेगी, बल्कि खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराएगी।
दरअसल, बीएसएससी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी 9 अक्टूबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in](https://bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, आरक्षण और अन्य नियम-शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खेल विषय में स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। राष्ट्रीय स्तर या राज्य स्तर पर खेल उपलब्धि रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय संस्थान या खेल विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग अथवा खेल विज्ञान से संबंधित कोर्स पूरा किया है, वे भी आवेदन के पात्र होंगे।
चयनित प्रशिक्षकों को लेवल-6 वेतनमान दिया जाएगा। कुल 379 पदों में से विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण तय किया गया है-
अनारक्षित वर्ग: 152 पद
अनुसूचित जाति: 61 पद
अनुसूचित जनजाति: 4 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 68 पद
पिछड़ा वर्ग: 45 पद
पिछड़ा वर्ग की महिला: 11 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 39 पद
कुल पदों का 35 प्रतिशत आरक्षण महिलाओ के लिए रखा गया है। इसके अतिरिक्त, दृष्टिबाधित (VI), श्रवण बाधित (DD), गतिशीलता बाधित (OH), और बौद्धिक/मानसिक दिव्यांगता (MD/MUD) श्रेणियों के लिए भी 8 पद आरक्षित किए गए हैं। राज्य के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को यह लाभ बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार मिलेगा।
खेल प्रशिक्षकों की यह नियुक्ति बिहार में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न केवल खिलाड़ियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बहाली से भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन और भी बेहतर होगा।
यदि आप खेल से जुड़े करियर का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। बिहार सरकार का यह कदम खेल प्रतिभाओं को सही दिशा देने और राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।