ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

Bihar Traffic Challan: बिहार के इन शहरों में ट्रैफिक रूल तोड़ा तो खैर नहीं, पुलिस मुख्यालय ने चालान करने के लिए कर दी है नई व्यवस्था

बिहार के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले सावधान हो जायें. सरकार ने उन पर गाज गिराने के लिए नया बंदोबस्त कर लिया है. अब वे पुलिस की निगाहों से बच नहीं पायेंगे.

BIHAR

20-Feb-2025 03:43 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार सरकार ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर गाज गिराने की एक औऱ तैयारी कर ली है. राजधानी पटना में पहले से ही ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. अब राज्य के कई और शहरों में भी नयी व्यवस्था की जा रही है. इन शहरों में अगर ट्रैफिक रूल तोड़ा तो फिर जुर्माना भरने के लिए तैयार रहिये. 


बॉडी वॉन कैमरे से निगरानी होगी

सरकार ने तय किया है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर पटना की तर्ज पर सभी दूसरे प्रमुख शहरों में भी पुलिसकर्मी कैमरे की निगरानी में ई-चालान काटेंगे. रेलवे सुरक्षा में भी बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए एक हजार बॉडी वॉर्न कैमरे खरीदने का फैसला लिया है. 


पुलिस मुख्यालय ने बॉडी वार्न कैमरे की खरीद के लिए सरकार के गृह विभाग से मंजूरी मांगी थी. अब पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे की खरीद पर करीब साढ़े तीन करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.


इन शहरों में होगी निगरानी

वैसे, राजधानी पटना में फिलहाल ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को करीब 500 बॉडी वॉर्न कैमरे दिए गए हैं. एक हजार नए बॉडी वॉर्न कैमरे आ जाने के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया समेत दूसरे प्रमुख शहरों में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरों से लैस दिखेंगे. यानि इन शहरों में भी ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर गाज गिरेगी. 


अवैध वसूली की शिकायतें खत्म होंगी

बिहार के सभी प्रमुख शहरों में ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी और पदाधिकारी अपनी वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरे लगाकर ड्यूटी करेंगे. उन्हें अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो बॉडी वॉर्न कैमरे में पूरा वीडियो रिकार्ड हो जायेगा. इसके बाद शरीर पर लगे कैमरे से लैस पुलिसकर्मी हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान निर्गत करेंगे.


पुलिस मुख्य़ालय के मुताबिक बॉडी वॉर्न कैमरे देने का उद्देश्य ई-चालान निर्गत करने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है. लगातार ये शिकायकें मिलती रहती हैं कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों गलत तरीके से भयादोहन कर रहे हैं या गलत चालान कर रहे हैं. ऐसे में बॉडी वॉर्न कैमरे से चालान प्रक्रिया की पूरी रिकॉर्डिंग हो सकेगी.


बॉडी वॉर्न कैमरे के प्रयोग के बाद अब अगर कोई व्यक्ति पुलिस की बदसलूकी या अवैध वसूली की शिकायत करता है तो उसकी जांच की जायेगी. उस दौरान पुलिसकर्मी का बॉडी वॉर्न कैमरा बंद पाया जाता है, तो पुलिसकर्मी को ही दोषी मानकर कार्रवाई भी की जाएगी. उसके द्वारा काटे गये चलान को भी गलत माना जायेगा. 


स्टेशनों पर लगेगे स्कैनर

बिहार सरकार के गृह विभाग ने पुलिस आधुनिकीकरण के लिए करीब 19 करोड़ से उपकरणों की खरीद की स्वीकृति दी है. इसमें आधा दर्जन बैगेज स्कैनर भी खरीदे जाएंगे. इन स्कैनरों को पटना समेत दूसरे प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर लगाया जायेगा. स्कैनरों के जरिये यात्रियों के सामान की जांच के बाद उन्हें स्टेशन परिसर में एंट्री मिलेगी.