नहाय खाय के दिन VIP में बड़ी टूट, उपाध्यक्ष रंजीत सहनी समेत कई नेता बीजेपी में शामिल, भाजपा अध्यक्ष बोले..विधायक से बड़ा पद हम इनको देंगे महापर्व पर बादशाह इंडस्ट्रीज ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण, मंत्री अशोक चौधरी भी रहे मौजूद बेतिया के योगापट्टी में लगी भीषण आग, सात घर जलकर राख Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Bihar Crime News: बिहार में पूर्व बीजेपी विधायक की कार से बियर बरामद, वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Satish Shah Death: फेमस बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर Bihar News: बिहार में छठ घाट निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बागमती नदी में 5 लोग डूबे; तीन की मौत Bihar News: पढ़ाई-दवाई-सिंचाई-सप्लाई, अमित शाह ने चार सूत्रों पर दिया जोर, कहा- लालू-सोनिया परिवार की 2 पहचान भ्रष्टाचार और.... Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा
25-Oct-2025 10:13 AM
By First Bihar
Bihar News: छठ महापर्व की तैयारियों के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू (H1N1) की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में समस्तीपुर की एक महिला में स्वाइन फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन इस मामले ने त्योहारों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली है और हाल ही में किसी अन्य राज्य से बिहार लौटी थी। यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे तेज बुखार, गले में दर्द, छाती में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ और नाक से पानी बहने जैसी शिकायतें होने लगीं। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल के सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सिन्हा की यूनिट में महिला का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री होने के कारण उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें स्वाइन फ्लू (H1N1) वायरस की पुष्टि हुई। करीब 10 दिनों तक चले गहन इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार आया और उसे गुरुवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।
कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू, जिसे H1N1 इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, एक संक्रामक श्वसन रोग है जो मौसमी फ्लू की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर हवा में वायरस से युक्त छोटी बूंदें (Droplets) फैल जाती हैं। यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति इन बूंदों को सांस के जरिए अंदर ले लेता है या किसी दूषित सतह (जैसे दरवाजे का हैंडल, टेबल, मोबाइल आदि) को छूने के बाद बिना हाथ धोए मुंह, नाक या आंखों को छूता है, तो संक्रमण फैल सकता है।
छठ पर्व पर बढ़ सकती है संक्रमण की आशंका
छठ महापर्व के दौरान बिहार में बाजारों, सड़कों और घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय भीड़भाड़ के कारण संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दी-खांसी या बुखार होने पर घर से बाहर न निकलें, और यदि जरूरी हो तो मास्क लगाना न भूलें।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गले में जकड़न, छाती में दर्द, सांस लेने में कठिनाई या तेज बुखार जैसी परेशानी हो, वे इसे हल्के में न लें और तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करें। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बार-बार हाथ धोएं और अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लें।
स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलों को सतर्क कर दिया है और अस्पतालों में फ्लू वार्ड सक्रिय कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान किसी भी तरह के संक्रमण पर तुरंत नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी टीम तैनात की जाएगी।