ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

Bihar News: छठ महापर्व के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू का खतरा, समस्तीपुर में महिला मरीज की पुष्टि; अलर्ट जारी

Bihar News: छठ महापर्व की तैयारियों के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू (H1N1) की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में समस्तीपुर की एक महिला में स्वाइन फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Bihar News

25-Oct-2025 10:13 AM

By First Bihar

Bihar News: छठ महापर्व की तैयारियों के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू (H1N1) की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में समस्तीपुर की एक महिला में स्वाइन फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन इस मामले ने त्योहारों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।


जानकारी के अनुसार, संक्रमित महिला मूल रूप से समस्तीपुर की रहने वाली है और हाल ही में किसी अन्य राज्य से बिहार लौटी थी। यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे तेज बुखार, गले में दर्द, छाती में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ और नाक से पानी बहने जैसी शिकायतें होने लगीं। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया।


अस्पताल के सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश सिन्हा की यूनिट में महिला का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का ट्रैवल हिस्ट्री होने के कारण उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें स्वाइन फ्लू (H1N1) वायरस की पुष्टि हुई। करीब 10 दिनों तक चले गहन इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार आया और उसे गुरुवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।


कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू

स्वाइन फ्लू, जिसे H1N1 इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, एक संक्रामक श्वसन रोग है जो मौसमी फ्लू की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर हवा में वायरस से युक्त छोटी बूंदें (Droplets) फैल जाती हैं। यदि कोई स्वस्थ व्यक्ति इन बूंदों को सांस के जरिए अंदर ले लेता है या किसी दूषित सतह (जैसे दरवाजे का हैंडल, टेबल, मोबाइल आदि) को छूने के बाद बिना हाथ धोए मुंह, नाक या आंखों को छूता है, तो संक्रमण फैल सकता है।


छठ पर्व पर बढ़ सकती है संक्रमण की आशंका

छठ महापर्व के दौरान बिहार में बाजारों, सड़कों और घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय भीड़भाड़ के कारण संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दी-खांसी या बुखार होने पर घर से बाहर न निकलें, और यदि जरूरी हो तो मास्क लगाना न भूलें।


उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गले में जकड़न, छाती में दर्द, सांस लेने में कठिनाई या तेज बुखार जैसी परेशानी हो, वे इसे हल्के में न लें और तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करें। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बार-बार हाथ धोएं और अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने के लिए संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लें।


स्वास्थ्य विभाग ने भी जिलों को सतर्क कर दिया है और अस्पतालों में फ्लू वार्ड सक्रिय कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान किसी भी तरह के संक्रमण पर तुरंत नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी टीम तैनात की जाएगी।