ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

Bihar News: बिहार के हर वाहन मालिक को अब करना होगा यह काम, सरकार का आदेश जारी

Bihar News: बिहार में सार्वजनिक और कमर्शियल वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य होगा। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने सख्त अनुपालन के निर्देश दिए..

Bihar News

16-Dec-2025 07:53 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में परिवहन विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने हालिया समीक्षा बैठक में घोषणा की है कि राज्य के सभी सार्वजनिक और कमर्शियल वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाना शीघ्र अनिवार्य कर दिया जाएगा। वर्तमान में केवल 30-40 प्रतिशत वाहनों में ही यह डिवाइस लगा है, जबकि 30 एजेंसियां इस काम में जुटी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया है। मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।


केंद्रीय नियमों के अनुसार, 1 जनवरी 2019 के बाद रजिस्टर्ड सभी सार्वजनिक वाहनों में VLTD और इमरजेंसी बटन लगाना पहले से अनिवार्य है। पुराने वाहनों के लिए परमिट नवीनीकरण, फिटनेस सर्टिफिकेट या बीमा के समय यह जरूरी है। राष्ट्रीय परमिट वाले वाहनों में भी यह सिस्टम अनिवार्य है। मंत्री ने चिंता जताई कि ट्रैकिंग की कमी से ओवरस्पीडिंग, रूट उल्लंघन और अचानक ब्रेकिंग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही से इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंच रहा है।


VLTD मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिवाइस वाहन की लोकेशन, स्पीड और रूट की रियल-टाइम जानकारी परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम को भेजता है। इसमें इमरजेंसी या पैनिक बटन होता है, जिसे दबाने पर तुरंत अलर्ट जाता है और निकटतम पुलिस या सहायता टीम को सूचना मिलती है। आपात स्थिति में तेज प्रतिक्रिया सुनिश्चित होती है। बिहार में पहले से 54 हजार से अधिक वाहनों को इस सिस्टम से ट्रैक किया जा रहा है, जिससे ओवरस्पीडिंग के हजारों मामले पकड़े गए हैं।


यह कदम दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित होगा। वाहन मालिकों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द प्रमाणित एजेंसियों से VLTD लगवाएं, वरना परमिट या फिटनेस में दिक्कत हो सकती है। विभाग सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेगा, ताकि बिहार की सड़कें अधिक सुरक्षित बनें।