MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
14-May-2025 11:45 AM
By First Bihar
Bihar News: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक तनाव के बीच बिहार के लाल रामबाबू शहीद हो गए थे और उनका पार्थिव शरीर 14 मई 2025 को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने गमगीन माहौल में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रामबाबू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने की बात कही, जिसमें सभी सैन्य बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अमेरिका के सीजफायर दावे पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट में त्रुटियों की भी आलोचना की है।
पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को श्रद्धांजलि देने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, या सीआईएसएफ जैसे सभी सैन्य बलों के जवानों को शहीद का दर्जा मिले। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान कई जवान शहीद हुए, लेकिन उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलता। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि सभी सैन्य बलों के जवानों को यह सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि वे देश के लिए अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत सरकार से बात करेंगे।
केवल यही नहीं 10 मई को भारत-पाक सीजफायर की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से यह समझौता हुआ। इस पर तेजस्वी ने सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "अमेरिका कौन होता है सीजफायर कराने वाला? तीसरा कोई पंचायती करने वाला हमें कबूल नहीं।" तेजस्वी ने भारतीय सेना पर भरोसा जताते हुए कहा कि सेना ने पहले भी पाकिस्तान को सबक सिखाया है और जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान का नक्शा भी मिटा सकती है। उन्होंने जोर दिया कि सेना जो निर्णय लेती है, उसे सभी को मानना चाहिए।
इसके अलावा तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट की भी आलोचना की। नीतीश ने शहीद रामबाबू को बीएसएफ जवान बताया था, जबकि वह आर्मी के जवान थे। तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री के ट्वीट में कई त्रुटियां हैं, यह नहीं होना चाहिए। हमें सरकार से कोई संदेश नहीं मिला, मीडिया के जरिए ही पता चला।" हालांकि, उन्होंने नीतीश के 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के ऐलान की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह जल्द से जल्द शहीद जवान के परिवार को मिलेगा। तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस माहौल में सभी को एकजुट रहना चाहिए और वह इस पर राजनीति नहीं करना चाहते।
प्रिंस राज की रिपोर्ट