पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला
07-Jul-2025 11:56 AM
By First Bihar
Bihar News: श्रावणी मेला को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें कटिहार से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच चलेंगी। इससे कांवर यात्रियों को सुल्तानगंज और बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचने में काफी आसानी होगी। रेलवे प्रशासन ने 11 जुलाई से 10 अगस्त तक इन ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। जिसमें 18 कोच होंगे, जिनमें दिव्यांगों के लिए विशेष कोच भी शामिल हैं। यह पहल लाखों शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
कटिहार-देवघर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम, सहरसा, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 10 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 2:20 बजे कटिहार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे देवघर पहुंचेगी। यह ट्रेन सीमांचल क्षेत्र के उन श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जो सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर में जलाभिषेक के लिए जाते हैं।
इधर जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05597/05598) मिथिलांचल क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार) जयनगर से रात 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:05 बजे जसीडीह व 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन (05598) 12 जुलाई से 9 अगस्त तक बुधवार, शनिवार और सोमवार को आसनसोल से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर जसीडीह (2:30 बजे) होते हुए अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, जमालपुर और किऊल जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
इन ट्रेनों के संचालन से सीमांचल और मिथिलांचल के उन कांवरियों को लाभ होगा जो हर साल श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए देवघर पहुंचते हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा व्यवस्था और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन ने भी मेले के दौरान यातायात और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।