ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar News: बिहार के 534 अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी?

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी किया है. आइए जानते हैं कि किस अंचल कार्यालय ने टॉप किया और कौन अंचल काम में फिसड्डी साबित हुआ है.

Bihar News

24-May-2025 12:14 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नियमित रूप से अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों तक किये जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समुचित रूप से दिलाना है। इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की गई है। अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में क्रमवार सुधार जारी है।


अप्रैल माह की रैंकिंग में बांका का फुल्लीडुमर अंचल कार्यालय पिछले माह के सातवें से पहले स्थान पर पहुंच गया है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल पिछले माह के नंबर एक से इस माह दूसरे स्थान पर तो बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल दसवें से इस माह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे से इस माह आठवें तो बांका का बरहट तीसरे से 31 वें स्थान पर पहुंच गया है। फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल था। अप्रैल में नगरा आठवें स्थान पर है।


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह कार्य के हिसाब से रैंकिंग जारी की जाती है। इससे अंचल कार्यालयों में सकारात्मक सुधार दिख रहा है। अप्रैल माह में कई अंचलों ने लंबी छलांग लगाई है। विभाग का उद्देश्य भी यही है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से जनता का भला होगा और समय से उनके कार्य पूरे होंगे।


रैंकिंग का आधार

अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति इत्यादि के आधार पर की जाती है। रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा-2 पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, ई मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक और सरकारी जमीन की इंट्री और वेरीफिकेशन पर 10 अंक दिये जाते हैं। इनमें सबसे अधिक अंक परिमार्जन प्लस पर मिलते हैं। टॉपर फुल्लीडुमर को 100 में 84.40, दूसरे टॉपर लक्ष्मीपुर को 80.62 अंक मिले हैं तो   तीसरे नंबर पर पहुंचे खोदबंदपुर को 80.01 अंक मिले हैं। 


296 से 10वें स्थान पर पहुंचा पटना सदर

अप्रैल महीने की रैंकिंग में पटना सदर अंचल ने लंबी छलांग लगाई है और मार्च के 296 वें स्थान से इस रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गया है। बेगूसराय का खोदबंदपुर अंचल पिछले माह के 10 वें से तीसरे, सीतामढ़ी का सोनवर्षा अंचल 21 वें से चौथे स्थान पर, जहानाबाद का घोसी अंचल 31 वें से पांचवें, गया का डुमरिया अंचल मार्च के 143 वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। पूर्वी चंपारण का छौड़ादानो अंचल 156 से 11 वें, बांका का बांका सदर अंचल 17 से 12 वें, सिवान का मैरवा अंचल 78 से 13 वें, सिवान का सिवान सदर अंचल 132 से 14 वें, वैशाली का पातेपुर 24 से 15 वें, सीतामढ़ी का चोरौत 36 से 16 वें, मुजफ्फरपुर का पारू अंचल 25 से 17 वें, जहानाबाद का रतनी फरीदपुर 11 वें से 18 वें, बक्सर का केशठ अंचल 13 से 19 वें तो शेखपुरा का शेखोपुरसराय 09 वें से 20 वें स्थान पर पहुंच गया है।


टॉप 10 अंचल कार्यालय

1.फुल्लीडुमर (बांका)-84.40 अंक

2. लक्ष्मीपुर(जमुई)- 80.62 अंक 

3. खोदबंदपुर (बेगूसराय)-80.01 अंक

4. ⁠सोनवर्षा (सीतामढ़ी)- 78.30 अंक

5. ⁠घोसी (जहानाबाद)-77.38 अंक

6. ⁠केसरिया (पूर्वी चंपारण)-77.27 अंक

7. ⁠डुमरिया (गया)-76.65 अंक

8. नगरा (सारण)- 75.93 अंक

9. ⁠हसपुरा (औरंगाबाद)- 75.93 अंक

10. ⁠पटना सदर (पटना)- 75.89 अंक



अंतिम 10 अंचल कार्यालय

1. राजपुर(रोहतास)- 38.65 अंक

2. ⁠बोधगया (गया)- 37.81 अंक

3. ⁠कटिहार सदर(कटिहार)- 37.75 अंक

4. ⁠मोहनपुर (समस्तीपुर)- 37.19 अंक

5. ⁠कदवा (कटिहार)- 36.86 अंक

6. ⁠बड़हरा(भोजपुर)- 36.57 अंक

7. ⁠जगदीशपुर (भागलपुर)- 36.01 अंक

8. ⁠बथानी (गया)- 35.20 अंक

9. कोढ़ा (कटिहार)- 34.37 अंक

10. ⁠दुलहिन बाजार (पटना)- 31.82 अंक