ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव

Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाने में शराब चोरी कांड, CCTV में ASI बोतलें निकालते दिखे, महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड..

Bihar News

25-May-2025 09:34 AM

By RITESH HUNNY

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाने में छापेमारी में जब्त की गई शराब को चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने महिला दारोगा आशा कुमारी, मुंशी सह ASI पंकज सिंह, और ASI राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में ही केस दर्ज किया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है।


CCTV फुटेज में ASI राजेश कुमार को थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकालते हुए देखा गया, जबकि पास में मुंशी पंकज सिंह भी मौजूद थे। लगभग एक हफ्ते पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की थीं। इस छापेमारी में महिला दारोगा आशा कुमारी भी शामिल थीं। बरामद शराब को थाने के मालखाने में रखा गया था। लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने जब्ती सूची के साथ बोतलों का मिलान किया, तो कुछ बोतलें गायब पाई गईं।


प्रभारी ने सहयोगियों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शराब के गायब होने की जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने थाने में लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में साफ दिखा कि ASI राजेश कुमार थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकाल रहे थे, और इस दौरान मुंशी पंकज सिंह पास में बैठे थे। फुटेज सामने आने के बाद कई दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः यह बात सिटी एसपी स्वीटी सहरावत तक पहुंची।


उन्होंने थाने का दौरा किया, CCTV फुटेज की जांच की, और सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। जांच में मामला स्पष्ट होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया। वहीं, महिला दारोगा आशा कुमारी पर छापेमारी के बाद शराब को मालखाने में सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतने का आरोप है। ASI राजेश कुमार पर शराब चोरी करने और मुंशी पंकज सिंह पर चोरी के दौरान मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप है।


सिटी एसपी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थानों को मालखाने की सुरक्षा और जब्त सामग्री की नियमित जांच के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पाटलिपुत्र थाने के थानेदार पर भी लापरवाही के लिए कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।