Dularchand Yadav murder : सूरजभान सिंह की भी हो जाएगी हत्या ! मोकामा पहुंचते ही निर्दलीय सांसद ने किया बड़ा खुलासा,कहा - बाहुबली को टिकट मिलेगा तो होंगे हादसे Bihar Election 2025: NDA का मेनिफेस्टो जारी, शारदा सिन्हा के नाम से बनेगा यूनिवर्सिटी; युवाओं के लिए भी बड़ा फैसला Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा
 
                     
                            25-May-2025 09:34 AM
By RITESH HUNNY
Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाने में छापेमारी में जब्त की गई शराब को चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने महिला दारोगा आशा कुमारी, मुंशी सह ASI पंकज सिंह, और ASI राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में ही केस दर्ज किया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है।
CCTV फुटेज में ASI राजेश कुमार को थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकालते हुए देखा गया, जबकि पास में मुंशी पंकज सिंह भी मौजूद थे। लगभग एक हफ्ते पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की थीं। इस छापेमारी में महिला दारोगा आशा कुमारी भी शामिल थीं। बरामद शराब को थाने के मालखाने में रखा गया था। लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने जब्ती सूची के साथ बोतलों का मिलान किया, तो कुछ बोतलें गायब पाई गईं।
प्रभारी ने सहयोगियों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शराब के गायब होने की जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने थाने में लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में साफ दिखा कि ASI राजेश कुमार थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकाल रहे थे, और इस दौरान मुंशी पंकज सिंह पास में बैठे थे। फुटेज सामने आने के बाद कई दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः यह बात सिटी एसपी स्वीटी सहरावत तक पहुंची।
उन्होंने थाने का दौरा किया, CCTV फुटेज की जांच की, और सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। जांच में मामला स्पष्ट होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया। वहीं, महिला दारोगा आशा कुमारी पर छापेमारी के बाद शराब को मालखाने में सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतने का आरोप है। ASI राजेश कुमार पर शराब चोरी करने और मुंशी पंकज सिंह पर चोरी के दौरान मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप है।
सिटी एसपी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थानों को मालखाने की सुरक्षा और जब्त सामग्री की नियमित जांच के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पाटलिपुत्र थाने के थानेदार पर भी लापरवाही के लिए कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।