ब्रेकिंग न्यूज़

निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना हुआ आसान, परिवहन विभाग की नई स्कीम लागू NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर पटना में बवाल, मृतका के शव को लेकर सड़क पर उतरे परिजन बिहार में अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप: आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार, 5 अन्य फरार, शराब पिलाकर पीड़िता से करवाया डांस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से शुरू करेंगे 'समृद्धि यात्रा', देखिये पूरा शेड्यूल जमुई के मजोस-भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया तेज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'रोडशो' का आयोजन Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट लखीसराय में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी

Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाने में शराब चोरी कांड, CCTV में ASI बोतलें निकालते दिखे, महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड..

Bihar News

25-May-2025 09:34 AM

By RITESH HUNNY

Bihar News: पटना के पाटलिपुत्र थाने में छापेमारी में जब्त की गई शराब को चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने महिला दारोगा आशा कुमारी, मुंशी सह ASI पंकज सिंह, और ASI राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में ही केस दर्ज किया गया है और विभागीय जांच शुरू की गई है।


CCTV फुटेज में ASI राजेश कुमार को थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकालते हुए देखा गया, जबकि पास में मुंशी पंकज सिंह भी मौजूद थे। लगभग एक हफ्ते पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की थीं। इस छापेमारी में महिला दारोगा आशा कुमारी भी शामिल थीं। बरामद शराब को थाने के मालखाने में रखा गया था। लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने जब्ती सूची के साथ बोतलों का मिलान किया, तो कुछ बोतलें गायब पाई गईं।


प्रभारी ने सहयोगियों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी शराब के गायब होने की जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने थाने में लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की। फुटेज में साफ दिखा कि ASI राजेश कुमार थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल की दराज से शराब की बोतलें निकाल रहे थे, और इस दौरान मुंशी पंकज सिंह पास में बैठे थे। फुटेज सामने आने के बाद कई दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन अंततः यह बात सिटी एसपी स्वीटी सहरावत तक पहुंची।


उन्होंने थाने का दौरा किया, CCTV फुटेज की जांच की, और सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। जांच में मामला स्पष्ट होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया। वहीं, महिला दारोगा आशा कुमारी पर छापेमारी के बाद शराब को मालखाने में सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतने का आरोप है। ASI राजेश कुमार पर शराब चोरी करने और मुंशी पंकज सिंह पर चोरी के दौरान मौजूद होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप है।


सिटी एसपी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों का इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थानों को मालखाने की सुरक्षा और जब्त सामग्री की नियमित जांच के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। पाटलिपुत्र थाने के थानेदार पर भी लापरवाही के लिए कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।