ब्रेकिंग न्यूज़

New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण

Bihar News: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर: सगुना मोड़ पर 1,350 मीटर डबल डेकर पुल का निर्माण शुरू। बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर टनल भी बनेगा। जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Bihar News

19-May-2025 08:08 AM

By First Bihar

Bihar News: पटना में दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। दानापुर स्टेशन के पास सगुना मोड़ पर 1,350 मीटर लंबा डबल डेकर पुल बनाया जा रहा है। इस पुल के लिए सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन जाने वाली सड़क पर पिलर बनाने का काम शुरू हो चुका है। यह कॉरिडोर 23.5 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 19.58 किलोमीटर फोरलेन एलिवेटेड पुल और 3.92 किलोमीटर जमीन पर फोरलेन सड़क होगी। यह परियोजना पटना को बिहटा एयरपोर्ट से जोड़ेगी और आवागमन को आसान बनाएगी।


इस कॉरिडोर में दो रैंप बनेंगे, जो सगुना मोड़ से बिहटा जाने और बिहटा से सगुना मोड़ आने के लिए होंगे। सगुना मोड़ से बिहटा जाने के लिए दूसरे तल का पुल और बिहटा से सगुना आने के लिए पहले तल का पुल इस्तेमाल होगा। नीचे की सड़क सामान्य ट्रैफिक के लिए होगी। दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ के बीच सामान्य सड़क का उपयोग जारी रहेगा। जगजीवन राम स्टेडियम के पास मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज से जुड़ा एक नया रैंप बनेगा, जो दानापुर से दीघा जाने के लिए होगा। इससे जाम की समस्या कम होगी।


बता दें कि, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबा टनल बन रहा है, जो कन्हौली के पास से शुरू होगा। यह टनल पटना से बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए होगा। कन्हौली के पास एलिवेटेड कॉरिडोर जमीन पर उतरेगा और बिहटा एयरपोर्ट पार करने के बाद फिर एलिवेटेड हो जाएगा। टनल के पास एक और पुल बनेगा, जो सड़क को पार करने में मदद करेगा। वहीं, बिहटा से पटना या बिहटा से एयरपोर्ट आने के लिए फोरलेन सड़क का उपयोग होगा।


इस परियोजना की लागत 3,737.51 करोड़ रुपये है। सितंबर 2023 में सीगल वाईएफसी एजेंसी को इसके निर्माण के लिए चुना गया था। 64.15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो चुका है, जिसमें 20 एकड़ सरकारी और रेलवे की जमीन है। यह कॉरिडोर पूर्वी भारत का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा, जो दानापुर, शिवाला मोड़, बिहटा एयरपोर्ट और बिहटा-सरमेरा बाईपास को जोड़ेगा। यह आम लोगों को बिहटा एयरपोर्ट तक तेज और सुगम कनेक्टिविटी देगा।