ब्रेकिंग न्यूज़

हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस नीतीश के करीब अब चुनिंदा लोग ही जायेंगे: हिजाब प्रकरण में धमकी मिलने के बाद बिहार सीएम की सुरक्षा बढायी गई, आया नया फरमान घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर

Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन

Bihar News: छठ महापर्व को यूनेस्को अमूर्त विरासत सूची में शामिल कराने की मुहिम जारी, भारत ने सूरीनाम, नीदरलैंड, UAE से माँगा सहयोग। योग-कुंभ के बाद यह नया कदम..

Bihar News

17-Sep-2025 07:31 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े महापर्व छठ को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में भारत सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। संस्कृति मंत्रालय ने छठ को यूनेस्को की मानवजाति की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने के लिए 2026-27 चक्र में बहुराष्ट्रीय नामांकन भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सूरीनाम, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से सहयोग मांगा गया है। मंगलवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित बैठक में केंद्रीय संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने इन देशों के वरिष्ठ राजनयिक प्रतिनिधियों से चर्चा की। बैठक में संस्कृति मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, संगीत नाटक अकादमी और IGNCA के अधिकारी भी मौजूद थे।


छठ महापर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित प्राचीन त्योहार है, यह बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। यह चार दिनों का व्रत-उपवास और जल पूजन का पर्व है और पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। प्रवासी भारतीय समुदाय इसे मॉरीशस, फिजी, सूरीनाम, UAE और नीदरलैंड में भी धूमधाम से निभाते हैं। मंत्रालय ने कहा है कि यह नामांकन भारत की सांस्कृतिक कूटनीति को मजबूत करेगा और जीवंत परंपराओं की रक्षा में मदद करेगा। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया है और सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद सचिव ने मॉरीशस, फिजी, सूरीनाम, UAE और नीदरलैंड में भारतीय राजदूतों-उच्चायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जहां उन्होंने समुदायों से डेटा एकत्र करने का वादा किया है।


भारत यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में 15 तत्वों के साथ अग्रणी देशों में शुमार है। इनमें योग, कुंभ मेला, कोलकाता का दुर्गा पूजा उत्सव, छऊ नृत्य, कालबेलिया लोक नृत्य-गीत, रामलीला, वेद मंत्रों का जाप और मुदियेत्तु रसलीला इत्यादि शामिल हैं। छठ का नामांकन 2025 में ही तेजी से आगे बढ़ा है। अगस्त में सांस्कृतिक मंत्रालय ने संगीत नाटक अकादमी को प्रस्ताव भेजा और छठी मैया फाउंडेशन की सिफारिश पर डॉसियर तैयार किया जा रहा है। बिहार सरकार ने भी INTACH को नॉलेज पार्टनर बनाया है जो डॉसियर तैयार करने में मदद करेगा।


इस साल छठ महापर्व अक्टूबर के अंत में मनाया जाएगा। यूनेस्को टैग मिलने से बिहार की सांस्कृतिक पहचान वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बिहार के लोग इस मुहिम का स्वागत कर रहे हैं, क्योंकि छठ न सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय महत्व का पर्व है। प्रक्रिया पूरी होने पर यह भारत की 16वीं अमूर्त विरासत होगी।