ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: सहरसा में पुलिस की टीम हमला, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar Crime News: चप्पल खोलकर मंदिर में घुसा चोर, हाथ जोड़कर माता से मांगी माफी; फिर उड़ा ले गया किमती सामान Life Style: अधिक देर तक बैठकर काम करने से दिमाग में हो सकती है सिकुड़न? जानिए...सही जवाब पटना जिले में NH-139 किनारे बालू स्टॉक से सड़क हादसे, वकील की शिकायत पर SDPO ने थानाध्यक्षों को जांच कर एक्शन लेने को कहा Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Summer Special Trains: इस रूट पर रेलवे चलाने जा रहा समर स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली से बिहार आना हो जाएगा आसान Vat Savitri Vrat 2025: इस दिन मनाया जाएगा वट सावित्री व्रत, महिलाओं के लिए क्यों है खास? Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मंत्री संजय सरावगी ने मुंगेर में की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Bihar News: जांच का खेल..! अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार का पुल दो बार गिरा, फिर भी दोषी एजेंसी, इंजीनियर बचे हैं...

Bihar News: अगुवानी घाट पुल के दो बार गिरने के मामले में नई जांच शुरू हुई है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पहले ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. अब पथ निर्माण विभाग ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है.

अगुवानी घाट पुल हादसा  बिहार पुल गिरने की जांच  Vijay Sinha पुल जांच आदेश  पथ निर्माण विभाग घोटाला  बिहार पुल निर्माण में भ्रष्टाचार  बिहार सरकार जांच समिति  अगुवानी घाट पुल फेल  सुल्तानगंज पुल दुर्घट

19-May-2025 02:49 PM

By Viveka Nand

Bihar News: पथ निर्माण विभाग में तरह-तरह का खेल चल रहा. अगुवानी घाट पुल के दो बार गिरने के बाद नीतीश सरकार की देश भर में फजीहत हुई। इसके बाद भी दोषी एजेंसी पर ठोस एक्शन नहीं लिया गया. एजेंसी को बचाने की भरपूर कोशिश हुई। तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस हाईप्रोफाइल फाइल को खोला, इसके बाद कार्रवाई की गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ी. इसी बीच पथ निर्माण मंत्री सह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का विभाग बदल दिया गया. डिप्टी सीएम से पथ निर्माण विभाग ले लिया गया. हालांकि जाने से पहले विजय सिन्हा ने अगुवानी घाट पुल निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए थे. वहीं संबंधित इंजीनियरों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. मंत्री के आदेश के बाद अगुवानी घाट पुल गिरने के खेल में मुख्य सचिव की इंट्री होती है. यानि सरकार के आदेश के बाद मुख्य सचिव समीक्षा करते हैं. अब जिम्मेदारी तय करने के लिए पथ निर्माण विभाग के तीन अधिकारी-इंजीनियर की टीम बनाई गई है. विभाग के जानकार बताते हैं कि जांच समिति में वो भी हैं जो पहले अगुवानी घाट पुल निर्माण से जुड़े रहे हैं. 

मंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए, डिप्टी सीएम के जाने के बाद विभाग ने बनाई तीन सदस्यीय समिति 

पथ निर्माण विभाग ने 5 मई को एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया है कि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के दो बार क्षतिग्रस्त हो जाने के संबंध में समीक्षा की गई. इस संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच का निर्णय लिया गया है. जिसका मुख्य TERM of Refrence संवेदक, Authority Engineeer  एवं अन्य अभियंताओं द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने की जांच करना होगा. 

मुख्य सचिव ने 11 अप्रैल को समीक्षा की थी

मुख्य सचिव बिहार ने 11 अप्रैल 2025 को समीक्षा बैठक की थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि पथ निर्माण विभाग, पुल निगम द्वारा योजना के कार्यान्वयन से संबद्ध अभियंताओं, संवेदक, इंजीनियर, पर संगत प्रावधानों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाय. समिति की रिपोर्ट के बाद संवेदक, इंजीनियर, एवं जिन अभियंताओं के कार्य में लापरवाही पाई जाय, उन पर विधि सम्मत अनुशासनिक, विभागीय कार्यवाही की जायेगी. 

सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति

इस आलोक में पथ निर्माण विभाग ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं विशेष सचिव सह पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को सदस्य और अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन) को सदस्य बनाया गया है. बता दें, पथ निर्माण विभाग में दो सचिव हैं. विभाग के पत्र में यह उल्लेख नहीं है कि किस सचिव को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.