Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब
16-May-2025 07:41 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बिहार में यातायात की सुविधाओं को बढ़ाने और शुलभ बनानने के लिए अबछह नये रूटों पर बसों का परिचालन शुरु करेगा। इन नए रूटों में बैरगनिया-पटना, आदापुर-पटना, बेतिया-सिवान, गहीरी-पटना, सिकटा-पटना और नरकटियागंज-पटना शामिल हैं। इन रूटों पर अभी तक निगम की बसें संचालित नहीं हो रही थीं। इससे पहले राज्य सरकार को कई जिलों से ऐसे रूटों पर बसें चलाने की मांग मिल रही थी जहाँ आवाजाही के साधनों की कमी थी।
बिहार सरकार की इस पहल के तहत कुल 30 नई बसों को राज्य परिवहन बेड़े में शामिल किया गया है। इन बसों के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) द्वारा आवश्यक परमिट भी जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने जानकारी दी कि शुक्रवार की देर रात तक सभी बसें पटना से मुजफ्फरपुर डिपो पहुंच चुकी हैं और शनिवार से इनका संचालन शुरू किए जाने की पूरी तैयारी है। यह निर्णय बिहार सरकार की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इसके अलावा BSRTC ने अन्य प्रमुख रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है, ताकि यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत मिल सके और समय पर सफर करने की सुविधा मिले। उन रूटों में अरेराज-मुजफ्फरपुर, अरेराज-पटना, शिवहर-पटना, पुनौली-पटना, औराई-पटना, मुजफ्फरपुर-पटना, बेतिया-पटना, पटना-नरकटियागंज, कटैया-पटना, दरौली-पटना, महराजगंज-पटना और सीतामढ़ी-पटना प्रमुख हैं।
निगम अधिकारियों के अनुसार, नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं। इस विस्तार से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी शहरी केंद्रों से बेहतर होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में भी लोगों को फायदा पहुंचेगा।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यह कदम राज्य में सुलभ, सुरक्षित और व्यवस्थित सार्वजनिक परिवहन के लिए एक मजबूत बुनियाद रखने वाला साबित हो सकता है। आने वाले समय में परिवहन विभाग अन्य जिलों में भी इस तरह के और रूट शुरू करने की योजना बना रहा है।