ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

पांडव महाभारत के लिए तैयार: NDA में इस दिन होगा सीट बंटवारे का ऐलान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया सबकुछ साफ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी घोषणा की तैयारी है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पांचों दलों को ‘पांडव’ बताते हुए एनडीए की जीत का दावा किया।

बिहार

09-Oct-2025 08:18 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पांच दलों (भाजपा, जेडीयू,LJP-R, HAM और RLM) को पांडव बताया। कहा कि पांडव महाभारत के लिए तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव में पांडवों (एनडीए) की ही जीत होगी।


दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला दो-तीन दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांचो दल (भाजपा, जेडीयू,LJP-R, HAM और RLM) आपस में मिलकर सारा चीज दो-तीन दिन के अंदर तय करेंगे। करीब-करीब सब कुछ तय हो गया है। समय पर सब कुछ बता दिया जाएगा।


पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर गठबंधन के सीट शेयरिंग के बारे में बताया जाएगा कि कौन नेता कब आएंगे, कहां आएंगे, किस जगह पर चुनावी सभा करेंगे यह बता दिया जाएगा। अभी से लेकर चुनाव तक का रोड मैप बन गया है। पांचो दल की सहमति के बाद हम चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं। इसलिए ऑल इज वेल है..सब कुछ बहुत ही अच्छा है। 


एनडीए  गठबंधन आपसी संवाद और समन्वय का काम कर चुकी है, ना कोई फॉर्मूला की आवश्यकता है और ना हीं फॉर्मूला फंसने वाला है। सभी एनडीए गठबंधन के दल सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं। सारा कुछ केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है। यह बिहार में नहीं होना है। केंद्रीय नेतृत्व अपने तरीके से दो-तीन दिन के अंदर सारा कुछ बताएगी। 


वहीं तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव भी विदेश में ही रहते हैं क्या? बिहार में लगता है वो निकल नहीं रहे हैं। बिहार आज बदल चुका है। यह बात विपक्ष के नेता को बताइए। अब अपहरण का राज नहीं है। आज नरसंहार बिहार में नहीं होता है। अब लोग टीवी का सीरियल देखने के लिए बैटरी को चार्ज कराने के लिए साइकिल पर नहीं ले जाते हैं। 


पहले पूर्णिया, बेतिया, मोतिहारी, आरा जाने में कमर टूट जाती थी। अब तो लोग सोकर आराम से जाते हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये लोग चांदी का चम्मच लेकर दुनिया में आए हैं। इनको क्या पता होगा कि गरीबी क्या चीज है? आज बिहार कहां जा रहा है..यह भी देख लें। ये लोग थेथरलॉजी की डिग्री हासिल किये हुए हैं। इसलिए इस तरह की बातें करते हैं। जो बिहार के गांव में नहीं गया है उसको कैसे पता चलेगा कि बिहार कहां से कहां पहुंच चुका है।