ब्रेकिंग न्यूज़

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: 10 हज़ार के बाद अब 2 लाख रुपए भेजने की तैयारी, इन महिलाओं के खाते में सबसे पहले आएंगे पैसे Bihar Home Guard death : बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, पासिंग आउट परेड की तैयारी में हाई जंप बना काल New Year Puja Patna : नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, महावीर मंदिर और इस्कॉन में विशेष इंतजाम Indian Railways latest news : जसीडीह-झाझा रेलखंड का अप ट्रैक अभी भी बंद, इन ट्रेनों के रूट बदले Bihar cold wave : बिहार में शीतलहर और कोल्ड डे का कहर जारी, इस दिन तक राहत की उम्मीद नहीं बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह

Bihar News: पटना के NMCH के मेडिसिन वार्ड का हुआ विस्तार, 750 लाख की लागत से 100 बेड बढ़ाए गए

Bihar News: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) में हाल ही में 750 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले मेडिसिन वार्ड के उद्घाटन कर दिया गया है. जानें... पूरी खबर.

Bihar News

17-May-2025 08:01 PM

By First Bihar

Bihar News: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का भव्य उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। इस मौके पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया। यह उद्घाटन समारोह शनिवार को किया गया है। 


इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं दिन-प्रतिदिन सशक्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य के अस्पतालों में न तो दवाओं की कमी है और न ही चिकित्सकों की। राज्य के नागरिकों को अब उन्नत चिकित्सा सेवाएं अपने ही राज्य में उपलब्ध हो रही हैं, जिससे उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता।


कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सर्वप्रथम देश की रक्षा में तैनात सैनिकों को नमन किया और हाल ही में शहीद हुए बिहार के चार वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सैनिकों को मान-सम्मान मिला है और राष्ट्र को अपने वीर जवानों पर गर्व है।


मंगल पांडे ने जानकारी दी कि नया मेडिसिन वार्ड अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या नहीं होगी। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में 128 बेड हैं, जो अब बढ़कर 228 हो गए हैं। भविष्य में यहां 400 अतिरिक्त बेड जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि एनएमसीएच में पहले केवल 650 बेड थे, जो अब बढ़कर 1189 हो चुके हैं।


हर बेड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था की गई है और दवाइयों की भी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। स्वच्छता और भोजन वितरण की जिम्मेदारी 'जीविका दीदियों' को दी गई है, जिससे सेवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। श्री पांडेय ने यह भी बताया कि बिहार लगातार पिछले आठ महीनों से दवा आपूर्ति के मानकों पर देश में नंबर 1 पर बना हुआ है। एनएमसीएच में अब कुल 496 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध हैं।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 28.34 करोड़ रुपये की लागत से यक्ष्मा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र (टीवीडीसी) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो 15 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 204.44 करोड़ रुपये की लागत से कदमकुआं में टीबी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में एनएमसीएच में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं पूरी की गई हैं।


इन परियोजनाओं में 350 सीट वाला आधुनिक ऑडिटोरियम, नशा मुक्ति केंद्र, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, आरटीपीसीआर लैब, कॉक्लियर इंप्लांट सुविधा, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और नए छात्रावासों का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री 'सात निश्चय योजना' के अंतर्गत 2019 से राज्य में बीएससी नर्सिंग कॉलेजों और छात्रावासों की स्थापना भी की गई है।


उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों के पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। यह नीतीश सरकार की दृढ़ संकल्पित स्वास्थ्य नीति का परिणाम है कि 2005 के पहले जहां स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक थी, वहीं पिछले 20 वर्षों में इसमें क्रांतिकारी बदलाव आया है।