Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव भारत में महिला PM बनी तो साड़ी पहनकर ही बनेगी, रामभद्राचार्य ने ओवैसी को दिया जवाब Crime News: अंडा करी के लिए पति-पत्नी में बीच सड़क पर हुआ ऐसा विवाद, युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम Crime News: अंडा करी के लिए पति-पत्नी में बीच सड़क पर हुआ ऐसा विवाद, युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम विद्या विहार में पीएम श्री स्कूलों के लिए नवाचार की नई पहल, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क? Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क?
10-Jan-2026 08:55 PM
By First Bihar
PATNA: अगर आप बिहार के युवा हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. राज्य सरकार आपको 6 हजार रूपये प्रति महीने तक की स्टाइपेंड देगी. 18 से 28 साल के युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत इंटर्नशिप उपलब्ध करा कर न सिर्फ रोजगार के लिए स्किल्ड करेगी बल्कि मासिक स्टाइपेंड भी देगी.
अभी करें अप्लाई
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) द्वारा चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को सरकारी विभागों, संस्थानों एवं निगमों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जा रहा है. बीएसडीएम ने राज्य के युवाओं से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा पोर्टल पर पंजीकरण कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.
4 से 6 हजार रुपये तक मिलेगा प्रतिमाह स्टाइपेंड
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना के तहत अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों, सरकारी इंजीनियरिंग औऱ पॉलिटेक्निक कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों औऱ दूसरी सरकारी संस्थाओं में इंटर्न के रूप में काम करने का अवसर मिल रहा है. सरकार इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय सहायक, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया प्रबंधन, वित्त, मानव संसाधन, हिंदी टाइपिंग सहित प्रशासनिक और तकनीकी क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव हासिल होगा. बीएसडीएम के मुताबिक अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ काम करने से युवाओं को काफी व्यवहारिक अनुभव हासिल होगा.
तीन से 12 माह तक की इंटर्नशिप अवधि
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को 3 महीने से लेकर 12 महीने तक की इंटर्नशिप अवधि निर्धारित की गई है. शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बारहवीं से स्नातकोत्तर स्तर के अभ्यर्थियों को 4,000 से 6,000 रुपये प्रतिमाह तक स्टाइपेंड दिया जाता है. अपने गृह जिले से बाहर इंटर्नशिप करने पर प्रारंभिक तीन माह तक 2,000 प्रतिमाह अतिरिक्त सहायता दी जाती है, जबकि अन्य राज्यों में इंटर्नशिप करने की स्थिति में पूरी अवधि के लिए 5,000 रुपये की सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाती है.
इंटर्नशिप पूर्ण होने पर बीएसडीएम और संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा. राज्य सरकार ने अगले पांच सालों में 1,05,000 युवाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने इस योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए कोशिशें तेज कर दी है. योजना में युवाओं की रुचि भी लगातार बढ़ रही है. 9 जनवरी तक कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 2,20,202 हो गई है, जबकि 41,203 उम्मीदवारों ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया है. इनमें से 13,278 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
नियोक्ताओं की संख्या हुई 75
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत कुल नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर 75 हो गई है, जिनमें 69 को स्वीकृति मिल चुकी है जबकि आठ प्रक्रिया में हैं. वहीं इंटर्नशिप पदों की कुल संख्या 11,846 तक पहुंच गई है.डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेंटर (डीआरसीसी) पर लंबित उम्मीदवारों की संख्या 8,269 है, जबकि 1,651 अभ्यर्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका है. अब तक 1,240 उम्मीदवारों को आफर लेटर जारी किए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 752 अभ्यर्थियों ने इंटर्नशिप स्वीकार की है और 298 युवाओं ने इंटर्नशिप शुरू कर दिया है.