ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar News: विधानसभा में 'बाप' पर भिड़ंत ! भाई वीरेन्द्र के अमर्यादित बोल पर 'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर

Bihar MP: "पाकिस्तान और आतंकवाद में कोई फर्क नहीं", मुस्लिम देश जाकर बिहारी सांसद ने उड़ाई पाक की धज्जियां, मिला समर्थन

Bihar MP: बिहार के सांसद संजय झा ने इंडोनेशिया में पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजन को अच्छी तरह से बेनकाब किया है। भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को मिला इंडोनेशिया का समर्थन।

Bihar MP

29-May-2025 02:42 PM

By First Bihar

Bihar MP: बिहार से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 28 मई 2025 को पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजन को वैश्विक मंच पर बेनकाब किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की राजनयिक पहल के हिस्से के रूप में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए झा ने मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के थिंक टैंकों और शिक्षाविदों के सामने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले देशों के बीच कोई अंतर नहीं करेगा।


उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला भारत की शांति और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान के नापाक इरादों का हिस्सा था। झा ने जोर देकर कहा कि भारत की नीति अब आतंकवाद और उसके प्रायोजक देशों को एक समान मानती है। उन्होंने यह भी कहा, “पाकिस्तान जैसे देश परमाणु हथियारों की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकते। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।”


केवल यही नहीं संजय झा ने इंडोनेशिया की आतंकवाद विरोधी नीति की सराहना की, जो भारत के जीरो टॉलरेंस रुख से काफी मेल खाती है। उन्होंने कहा, “हमारी हर बातचीत में इंडोनेशिया ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और संवाद के जरिए समस्याओं के समाधान पर जोर दिया है।” इंडोनेशियाई अधिकारियों, जिनमें इंटर-पार्लियामेंट्री कोऑपरेशन समिति के उपाध्यक्ष मुहम्मद हुसैन फदलुल्लाह और इंडोनेशिया-भारत संसदीय मित्रता समूह के अध्यक्ष मुहम्मद रोफिकी शामिल थे, इन सभी ने भी आतंकवाद को मानवता के खिलाफ बताया और भारत के रुख का समर्थन किया है।


इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत और इंडोनेशिया के सामाजिक ताने-बाने में समानताओं पर बी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “दोनों देशों में बड़ी मुस्लिम आबादी है, और हमारे दुश्मन इस सौहार्द को तोड़ना चाहते हैं। इंडोनेशिया ने अतीत में आतंकवाद का दंश झेला है, इसलिए वह भारत की पीड़ा को समझता है। हम यहाँ वैश्विक आतंकवाद को खत्म करने की रणनीति पर काम करने आए हैं।”


इस प्रतिनिधिमंडल ने ASEAN महासचिव काओ किम होर्न से भी मुलाकात की, जहाँ भारत-ASEAN व्यापक रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा हुई। बताते चलें कि संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ, हेमांग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, CPI(M) के जॉन ब्रिटास, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं।