Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें
 
                     
                            29-May-2025 02:42 PM
By First Bihar
Bihar MP: बिहार से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 28 मई 2025 को पाकिस्तान के आतंकवाद प्रायोजन को वैश्विक मंच पर बेनकाब किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की राजनयिक पहल के हिस्से के रूप में एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए झा ने मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया के थिंक टैंकों और शिक्षाविदों के सामने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकियों और उन्हें पनाह देने वाले देशों के बीच कोई अंतर नहीं करेगा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला भारत की शांति और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान के नापाक इरादों का हिस्सा था। झा ने जोर देकर कहा कि भारत की नीति अब आतंकवाद और उसके प्रायोजक देशों को एक समान मानती है। उन्होंने यह भी कहा, “पाकिस्तान जैसे देश परमाणु हथियारों की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दे सकते। भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
केवल यही नहीं संजय झा ने इंडोनेशिया की आतंकवाद विरोधी नीति की सराहना की, जो भारत के जीरो टॉलरेंस रुख से काफी मेल खाती है। उन्होंने कहा, “हमारी हर बातचीत में इंडोनेशिया ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और संवाद के जरिए समस्याओं के समाधान पर जोर दिया है।” इंडोनेशियाई अधिकारियों, जिनमें इंटर-पार्लियामेंट्री कोऑपरेशन समिति के उपाध्यक्ष मुहम्मद हुसैन फदलुल्लाह और इंडोनेशिया-भारत संसदीय मित्रता समूह के अध्यक्ष मुहम्मद रोफिकी शामिल थे, इन सभी ने भी आतंकवाद को मानवता के खिलाफ बताया और भारत के रुख का समर्थन किया है।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत और इंडोनेशिया के सामाजिक ताने-बाने में समानताओं पर बी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “दोनों देशों में बड़ी मुस्लिम आबादी है, और हमारे दुश्मन इस सौहार्द को तोड़ना चाहते हैं। इंडोनेशिया ने अतीत में आतंकवाद का दंश झेला है, इसलिए वह भारत की पीड़ा को समझता है। हम यहाँ वैश्विक आतंकवाद को खत्म करने की रणनीति पर काम करने आए हैं।”
इस प्रतिनिधिमंडल ने ASEAN महासचिव काओ किम होर्न से भी मुलाकात की, जहाँ भारत-ASEAN व्यापक रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा हुई। बताते चलें कि संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, प्रदान बरुआ, हेमांग जोशी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, CPI(M) के जॉन ब्रिटास, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार शामिल हैं।