ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

BIHAR: पाक गोलीबारी में शहीद SI इम्तियाज को अंतिम विदाई, बेटे ने कहा..प्राउड ऑफ यू पापा

शहीद BSF सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को उनके पैतृक गांव छपरा के नारायणपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजे में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां आंखें नम थीं और दिलों में देश के लिए गर्व और पाकिस्तान के लिए आक्रोश साफ झलक रहा था।

bihar

12-May-2025 05:48 PM

By First Bihar

BIHAR: पाक गोलीबारी में शहीद SI इम्तियाज को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी। नारायणपुर गांव में गम और गुस्से का माहौल है। परिजनों ने पाकिस्तान को सजा देने की मांग की। शहीद के भाई ने कहा कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान को मिटाने का अब वक्त आ चुका है। वही बेटे ने कहा..प्राउड ऑफ यू पापा


भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए BSF के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को सोमवार को उनके पैतृक गांव नारायणपुर (छपरा) में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अंतिम विदाई के दौरान गांव में गम और गुस्से का माहौल था। हजारों की भीड़ ने नम आंखों से देश के इस वीर सपूत को अंतिम सलामी दी। "भारत माता की जय" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।


शहीद के बेटे और भाई ने जताया गुस्सा

शहीद SI इम्तियाज के छोटे भाई मोहम्मद असलम ने कहा, “अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा देना चाहिए। हमारे देश के जवानों को बार-बार शहीद किया जाता है, और हम सिर्फ सहन करते रहते हैं।


शहीद इम्तियाज के बेटे इमरान ने रोते हुए कहा, “आई एम प्राउड ऑफ यू पापा। आपने देश के लिए जान दी, इससे बड़ा गर्व और कुछ नहीं हो सकता। लेकिन मैं सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तान को सख्त सजा दी जाए ताकि फिर कोई और बेटा अपने पिता को यूं ना खोए।” इमरान ने बताया कि अंतिम बार उनके पिता ने कहा था कि आतंकी हमले में वे घायल हो गए हैं और उनका पैर जख्मी है। इमरान फ्लाइट और फिर ट्रेन से जम्मू पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


जनाजे में उमड़ा जनसैलाब, पत्नी बेहोश होकर गिरीं

शाम 4 बजे जनाजे की नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जब शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। पत्नी शाहीन अजिमा को दो दिन तक शहादत की सूचना नहीं दी गई थी। जैसे ही शव घर पहुंचा, वह बेसुध होकर गिर पड़ीं। घर के आंगन में शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां हर आंख नम थी और हर चेहरे पर गर्व।


दिल्ली से पटना, फिर छपरा लाया गया पार्थिव शरीर

मोहम्मद इम्तियाज का शव पहले दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया। वहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री नितिन नवीन सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा, “इम्तियाज ने यह संदेश दिया है कि देश सेवा जाति और धर्म से ऊपर है।


18 दिन पहले लौटे थे ड्यूटी पर, और अब लौटे तिरंगे में लिपटकर

परिवार के मुताबिक, ईद के मौके पर SI इम्तियाज घर आए थे और 18 दिन पहले ही ड्यूटी पर वापस लौटे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनकी आखिरी विदाई होगी। आतंकियों के हमले में घायल होने के बाद उनकी हालत ठीक लग रही थी, लेकिन अचानक खबर आई कि वे शहीद हो गए।