Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम? Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम? नए साल के जश्न के बीच रफ्तार का कहर: बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बुलेट सवार ने बुजुर्ग को रौंदा, CCTV वीडियो आया सामने पटना हाईकोर्ट से एक लाख के इनामी RJD नेता देवा गुप्ता को बड़ी राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक; बिहार पुलिस को झटका पटना हाईकोर्ट से एक लाख के इनामी RJD नेता देवा गुप्ता को बड़ी राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक; बिहार पुलिस को झटका नये साल में बिहारवासियों को बड़ी सौगात: राज्य की सड़कों पर उतरने वाली हैं सैकड़ों नई बसें, पटना से कनेक्ट होगा हर इलाका नये साल में बिहारवासियों को बड़ी सौगात: राज्य की सड़कों पर उतरने वाली हैं सैकड़ों नई बसें, पटना से कनेक्ट होगा हर इलाका Bihar crime : कटिहार में नए साल पर युवक की गोली मारकर हत्या, 5 राउंड फायरिंग; पुलिस गैंगवार की आशंका Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कुम्हरार पार्क का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कुम्हरार पार्क का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
02-Jan-2026 12:54 PM
By First Bihar
Bihar film shooting : बिहार अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। राज्य सरकार ने नए साल के मौके पर इसे लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। बॉलीवुड और टॉलीवुड के लिए अब बिहार में शूटिंग करना और भी आसान हो गया है। इसके लिए बिहार स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बीएसएफडीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जो फिल्म निर्माण से जुड़े हर व्यक्ति के लिए एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगी।
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्य सचिवालय सभागार में इस वेबसाइट का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 2026 को डिजिटाइजेशन के वर्ष के रूप में देख रही है और सरकारी प्रक्रियाओं को तकनीक से जोड़कर निवेशकों और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत किया जा रहा है।
बीएसएफडीसी की इस वेबसाइट पर बिहार की प्रमुख शूटिंग लोकेशनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। ऐतिहासिक इमारतें, प्राकृतिक स्थल, शहरी और ग्रामीण परिवेश—हर लोकेशन को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। खास बात यह है कि कई लोकेशनों का अनुभव वर्चुअल रियलिटी (VR) के माध्यम से भी किया जा सकेगा, जिससे फिल्ममेकर बिना वहां physically आए ही शूटिंग स्थल का अनुभव ले सकते हैं।
वेबसाइट पर बिहार के कलाकारों का विस्तृत प्रोफाइल भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़ी सामग्री और सेवाएं उपलब्ध कराने वाले निजी क्षेत्र के लोग भी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे कलाकारों और तकनीकी पेशेवरों को नए अवसर मिलेंगे और फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।
कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने बताया कि इस पहल से न केवल बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण मानचित्र पर स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। वेबसाइट के माध्यम से पारदर्शिता बढ़ेगी, प्रक्रियाएं सरल होंगी और फिल्ममेकर बिहार में काम करने के लिए अनुकूल माहौल पाएंगे।
इस अवसर पर विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, सांस्कृतिक कार्य निदेशक रूबी, पुरातत्व निदेशालय के निदेशक कृष्ण कुमार, फिल्म निगम के अधिकारी और कला एवं संस्कृति विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सामान्य प्रशासन विभाग के महानिदेशक एवं मुख्य जांच आयुक्त दीपक कुमार सिंह ने किया।
बिहार सरकार की यह पहल राज्य को केवल इतिहास और संस्कृति के केंद्र के रूप में नहीं बल्कि फिल्म निर्माण के लिए भी उभरता हुआ डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अब बड़े बजट की फिल्में, वेब सीरीज और विज्ञापन शूटिंग बिहार की खूबसूरत लोकेशनों पर आसानी से की जा सकेंगी।