NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश
01-Dec-2025 09:17 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में फ़िल्म सिटी के निर्माण को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में देश की फ़िल्म और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े कई प्रतिष्ठित निवेशकों ने हिस्सा लिया और बिहार को फिल्म उद्योग के नए हब के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बिहार में फ़िल्म सिटी निर्माण को लेकर आज मुख्य सचिव , बिहार प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार को फ़िल्म उद्योग के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु विभिन्न संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में इक्कछुक निवेशकों ने विस्तृत प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बिहार में प्रस्तावित फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेश एवं सहभागिता की अपनी गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने बिहार के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए फ़िल्म सिटी को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बिहार फ़िल्म सिटी के अंदर आउटडोर सेट्स, इंडोर शूट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोस्ट प्रोडक्शन, मीडिया बिज़नेस कॉर्पोरेट सेंटर को विकसित करने में अहम भागीदारी निभाने की भी इच्छा ज़ाहिर की । बैठक में टूटू शर्मा (विख्यात फ़िल्म निर्माता), गौरव द्विवेदी (फ़िल्म और मीडिया व्यक्तित्व), कणिका सिंघल (नेक्स्ट लीप की संस्थापक और प्रबंध निदेशक), राहुल नेहरा (सितारा प्लेक्स के संस्थापक और प्रबंध निदेशक), हेमा उपाध्या (1H मीडिया कंसल्टेंट्स की संस्थापक) और नीतू चंद्रा (हॉलीवुड, बॉलीवुड की अभिनेत्री) ने हिस्सा लिया ।
मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रतिनिधिमंडल के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि “बिहार सरकार राज्य में फ़िल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेज़ी से और व्यापक रूप से कार्य कर रही है। प्रस्तावित बिहार फ़िल्म सिटी का निर्माण न केवल राज्य में बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन करेगा, बल्कि बिहार की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ब्रांडिंग में भी अहम भूमिका निभाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार आज देश में उभरते हुए टेक हब के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।
ऐसे में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फ़िल्म सिटी का निर्माण बिहार के विकास पथ में एक मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार सरकार का उद्देश्य एक “ग्रीन फ़िल्म सिटी” की स्थापना करना है, जिसमें पर्यावरण-सम्मत अवसंरचना और सतत विकास के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इस दिशा में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। यह परियोजना राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्रतिभा, तकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति—चारों क्षेत्रों को नए आयाम प्रदान करेगी।