ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इस जिले के पानी में मिला पश्चिम बंगाल वाला जहर, जांच के बाद मचा हड़कंप Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इस बार के इलेक्शन में बदल जाएंगी रिजर्व सीटें; जानिए.. क्यों? Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इस बार के इलेक्शन में बदल जाएंगी रिजर्व सीटें; जानिए.. क्यों? Patna News: पटना में ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, समय रहते हो जाएं सचेत Bihar News: बिहार में रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही, क्रॉसिंग पार कर रहे थे लोग तभी आ गई ट्रेन; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar News: ग्रेटर पटना की तरह विकसित होगा बिहार का यह शहर, यहां नई टाउनशिप ‘सीतापुरम’ बसाने की योजना Bihar News: ग्रेटर पटना की तरह विकसित होगा बिहार का यह शहर, यहां नई टाउनशिप ‘सीतापुरम’ बसाने की योजना Bihar Trains: रेल यात्रियों के प्लान पर भारी मौसम की मार, इन ट्रेनों को किया गया रद्द Bihar Weather: बिहार में इस दिन से दिखेगा ठंड का असली रूप, मौसम विभाग ने चेताया बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर

बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे

बिहार विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के दौरान दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में भारी हंगामा हुआ। प्रत्याशियों के बीच गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी तक की बात सामने आई। बैठक के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोट चोरी के बावजूद पार्टी का कुल वोट....

बिहार

27-Nov-2025 10:40 PM

By First Bihar

DELHI: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा हुआ. कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में प्रत्याशियों के बीच गाली-गलौज से लेकर गोली मारने की धमकी दी गयी. इसके बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान आया-बिहार चुनाव में हमारा वोट चोरी हो गया. फिर भी कांग्रेस का वोट बढ़ गया.


दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में गुरूवार की शाम करीब तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, पूर्व CLP, सभी सांसद, विधायक, सभी कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे.


गाली-गलौज और गोली मारने की धमकी

बिहार चुनाव में करारी हार की समीक्षा बैठक करने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं के बीद पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में भिडंत हो गयी. वैशाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे इंजीनियर संजीव ने गोली मारने की धमकी दी. संजीव कुमार ने पूर्णिया से पार्टी के प्रत्याशी रहे जितेंद्र यादव को गोली मारने की धमकी दी. 


मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने बताया कि संजीव कुमार बैठक से पहले कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ आलाकमान के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे. तब मैंने उनसे कहा कि ये सारी बातें वे कांग्रेस नेतृत्व के सामने कहें. जितेंद्र यादव ने बताया कि इसके बाद संजीव कुमार ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. 


जितेंद्र यादव ने बताया कि जब ये वाकया हो रहा था तो प्रदेश कांग्रेस के सारे बड़े नेता वहां मौजूद थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, अखिलेश प्रसाद सिंह, तारिक अनवर समेत दूसरे बड़े नेता वहीं पर थे. जितेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की. प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि आलाकमान को इससे अवगत करा दिया जायेगा. 


हंगामे के बाद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने सभी से करीब 3 घंटे तक मीटिंग की. पहले उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, सीएलपी लीडर और सभी 61 प्रत्याशियों से एक साथ मीटिंग की. उसके बाद खरगे और राहुल गांधी ने प्रत्याशियों और वर्तमान विधायक से अलग से मुलाकात कर फीडबैक ली. दोनों ने पहले मौजूदा विधायकों से अलग-अलग मुलाकात की. इसके बाद 10–10 की लौट में प्रत्याशियों से फीडबैक लिया.


हमारा वोट चोरी हो गया फिर भी कांग्रेस का वोट बढा

बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के सामने आये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पार्टी के सभी 61 उम्मीदवारों ने आलाकमान को बताया कि वोट चोरी के कारण चुनावी हार हुई है. SIR के बहाने वोट चोरी की गयी है. केंद्र सरकार ने वोट चोरी कराई. फिर भी कांग्रेस पार्टी का वोट पहले से बढ़ गया है. 


राजेश राम ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के दिन तक लोगों में पैसे बांटे. वोट खरीदा गया. इसके कारण भी कांग्रेस की हार हुई. कांग्रेस अपने संगठन को भी ठीक करेगी. जिन लोगों ने पार्टी के साथ गड़बड़ी की है, उन पर कार्रवाई की जायेगी. 


इस्तीफे पर बोले राजेश राम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी को बिहार में मिली बड़ी हार के बाद पार्टी में विरोध पर कहा- कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी है. घर के लोग हैं, घर में ही नाराज होने पर घर में ही मांग करेंगे. हार की जिम्मेवारी को लेकर इस्तीफा देने की बात पर राजेश राम ने कहा- जिम्मेदारी केंद्रीय नेतृत्व फैसला करती है. केंद्रीय नेतृत्व जो फैसला करेगी,  मैं उस पर अमल करूंगा.