पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
08-Oct-2025 09:20 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में सिर-फुटव्वल जारी है. लेकिन इसी बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने पहले चरण की वोटिंग वाले क्षेत्रों में तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं.
सूत्रों के मुताबिक जिन उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये उनके पास पार्टी की ओर से कॉल चला गया है. उन्हें नामांकन औऱ चुनाव प्रचार के लिए तैयारी करने को कहा गया है. लिहाजा उम्मीदवारों ने नामांकन का डेट तक तय कर लिया है.
चुनाव समिति की बैठक से पहले फैसला
बता दें कि बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन के लिए जो प्रक्रिया है, वह लंबी-चौड़ी है. सबसे पहले सारे जिलों से संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगी जाती है. उसके बाद प्रदेश चुनाव समिति तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम तय करती है और फिर उसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाता है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आखिरी तौर पर प्रत्याशी का नाम तय किया जाता है. लेकिन चुनाव में मिल रहे कम समय देखते हुए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार पहले ही तय करना शुरू कर दिया है.
इन उम्मीदवारों का टिकट पक्का
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले ही जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने हरी झंडी दे दी है यानि चुनाव की तैयारी करने को कह दिया है, उसमें करीब तीन दर्जन नाम शामिल हैं. पहले चरण के कुछ सीटों पर अभी मामला फंसा हुआ है. इसमें कुछ सीटिंग विधायकों का नाम भी शामिल है, जिन्हें टिकट मिलने पर गंभीर संकट बना हुआ है.
बीजेपी सूत्रों से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक राजधानी पटना में अभी तीन उम्मीदवारों को नामांकन की तैयारी करने को कहा गया है. इनमें बांकीपुर से नितिन नवीन, दीघा से संजीव चौरसिया और विक्रम सीट से सिद्धार्थ कुमार शामिल हैं. सिद्धार्थ कुमार वैसे तो कांग्रेस के विधायक हैं लेकिन पिछले साल बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार के विश्वासमत के दौरान एनडीए का समर्थन किया था.
इसके साथ ही बिहारशरीफ से डॉ सुनील कुमार, लखीसराय से मौजूदा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, हाजीपुर से अवधेश सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बरूराज से अरूण कुमार सिंह, दरभंगा से संजय सरावगी, जाले से जीवेश कुमार, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू, बेगूसराय से कुंदन कुमार, तरारी से विशाल प्रशांत जैसे उम्मीदवारों को पार्टी नेतृत्व ने हरी झंडी दिखा दी है. उन्हें नामांकन की तैयारी करने को कह दिया गया है.