ब्रेकिंग न्यूज़

कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दीघा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में 60 फीसदी अपराध जेल से संचालित हो रहे हैं। सरकार माफिया पर सख्त कार्रवाई करेगी और अपराधियों की संपत्ति जब्त कर स्कूल खोले जाएंगे।

Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत

14-Dec-2025 10:31 AM

By First Bihar

Bihar Deputy CM : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा और सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले करीब 60 फीसदी अपराध जेल के अंदर से संचालित हो रहे हैं। राज्य सरकार इस सच्चाई से भली-भांति अवगत है और अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सारे माफिया जेल भेजे जाएंगे और कोई भी माफिया जेल के बाहर नहीं रहेगा। चाहे कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, अपराध करके बच नहीं सकता। अपराधियों के मन में कानून का डर होना चाहिए और सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को दीघा विधानसभा कार्यालय परिसर में आयोजित “अभिनंदन दीघा कार्यकर्ता सम्मान समारोह” के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सरकार के इन प्रयासों के शीघ्र परिणाम देखने को मिलेंगे। सरकार ने अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है, ताकि जेल से चल रहे अपराधों पर भी पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।


सम्राट चौधरी ने इस दौरान चारा घोटाले के अभियुक्तों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में दोषी पाए गए अभियुक्तों के घरों को जब्त किया जाएगा। यही नहीं, सरकार उन जब्त किए गए घरों में स्कूल खोलेगी, जहां गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार में इससे पहले एक डीजीपी के मामले में ऐसा किया जा चुका है। उनका घर जब्त कर उसमें स्कूल खोला गया है। अब इसी मॉडल को चारा घोटाले के अभियुक्तों के घरों पर लागू किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय और नैतिक संदेश दोनों के लिहाज से अहम होगा।


इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार अगले पांच वर्षों तक सुशासन, कानून का राज और रोजगार सृजन पर विशेष फोकस करेगी। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में 25 चीनी मिलों को खोलने का फैसला लिया है। इससे न सिर्फ किसानों को लाभ होगा, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार का सपना तभी साकार होगा, जब रोजगार की तलाश में बाहर गए बिहार के नौजवानों की घर वापसी होगी।


उपमुख्यमंत्री ने दीघा क्षेत्र से जुड़े भूमि विवादों पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजीव नगर, नेपाली नगर और दीघा की कुल 1024.52 एकड़ भूमि के न्यायपूर्ण समाधान का मामला अब आखिरी चरण में है। सरकार का प्रयास है कि आम लोगों को न्याय मिले और वर्षों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान हो।


कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में सुशासन के साथ-साथ उद्योगों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर जिले में कल-कारखाने लगें, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा हों और आर्थिक विकास को गति मिले।


पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की ताकत यह है कि चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी विपक्ष से नहीं, बल्कि आपस में ही बेहतर प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा करते हैं। उन्होंने इसे पार्टी की संगठनात्मक मजबूती का संकेत बताया। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने किसानों को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं, सांसद रवि शंकर प्रसाद ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को जनता का अपमान बताया और कहा कि लोकतंत्र में जनता के फैसले का सम्मान होना चाहिए।