ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

घने कोहरे से पूरा बिहार बेहाल, सुबह से शाम तक नहीं निकली धूप, यातायात भी प्रभावित

बिहार में घने कोहरे और बढ़ती ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पटना समेत 33 जिलों में अलर्ट जारी, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित। पटना के सभी स्कूलों के टाइम चेंज कर दिया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक चलेंगे।

bihar

19-Dec-2025 04:35 PM

By First Bihar

PATNA: पिछले कुछ दिनों से बिहार में ठंड का कहर जारी है। पूरे बिहार में शुक्रवार को घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। जहां लगभग सभी जिलों में सुबह से शाम तक लोगों को धूप नसीब नहीं हुआ। भगवान सूर्य ने आज दर्शन तक नहीं दिया। जिससे धूप नहीं निकलने के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। पटना में बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर एक बार फिर से स्कूलों का समय बदल गया है। पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने नया आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब पटना के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।


पटना के साथ-साथ गयाजी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, छपरा और पूर्णिया में कोहरा छाया रहा। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को कड़ाके की ठंड और कनकनी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे हैं और गर्म कपड़े पहन रहे हैं। कोहरे के चले दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वाहन चालकों को गाड़ियों को चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका असर ट्रेन और हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। दिल्ली समेत अन्य शहरों से बिहार आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, वही कुहासे के कारण विलंब से फ्लाइट चलने और कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


पटना में अचानक बढ़ी ठंड को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 23 दिसंबर तक बिहार में घने कोहरे का प्रभाव बने रहने की संभावना है। पटना, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, आरा, बक्सर, औरंगाबाद समेत कुल 33 जिलों में घने कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि सुबह और रात के समय दृश्यता और अधिक कम हो सकती है। यदि ऐसा रहा तो रेल, सड़क और हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है।


मौसम विभाग ने यह भी बताया कि ठंड में और बढ़ोतरी होगी और धूप नहीं निकलने से दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क रहा लेकिन धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में तेज गिरावट आई है। पटना में अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। औरंगाबाद और गया में अधिकतम तापमान में लगभग 7 डिग्री, नालंदा में 6 डिग्री और वैशाली में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। 


पटना में बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर एक बार फिर से स्कूलों का समय बदल गया है। पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने नया आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब पटना के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। पटना डीएम की कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए पटना जिला के सभी निजी / सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किया जाएगा।


जिलाधिकारी, पटना की कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्कूल प्रबंधन इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश पटना जिले में दिनांक 20.12.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 25.12.2025 तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि बिहार में पिछले दो दिनों से ठंड और शीतलहर में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।