ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल

कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ

बिहार में कौवों की अचानक मौत के मामलों पर कोलकाता लैब की रिपोर्ट ने बर्ड फ्लू की पुष्टि से इनकार किया है। पशु संसाधन विभाग ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

bihar

27-Jan-2026 08:35 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार सरकार का डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता से निगरानी कर रहा है। विभाग ने राज्य में कुछ जगहों पर हुई कौवों की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच के लिए सैंपल को रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, कोलकाता भेजा था। जांच में किसी भी प्रकार के संक्रामक अथवा अधिसूचित रोग, एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि नहीं हुई है। 


बर्ड फ़्लू की अफवाह से मुक्ति

पिछले दिनों भागलपुर (नवगछिया), पटना (पटना सदर) एवं दरभंगा (नगर निगम क्षेत्र) में कुछ स्थानों पर कौवों की असामान्य मृत्यु की सूचना मिली थी, जिसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। राज्य के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना ने मृत कौवों के नमूनों को वैज्ञानिक जांच के लिए कोलकाता की लैब में भेजा था, जिससे पुष्टि हुई कि वर्तमान में राज्य के इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की महामारी अथवा बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी की स्थिति नहीं है। 


रिपोर्ट में बर्ड फ़्लू से इंकार

कोलकाता से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि, वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और घबराने की आवश्यकता नहीं है। एहतियात के तौर पर मृत पक्षियों का सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करें। प्रभावित स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन करें।


जानकारी है जरूरी

डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग संबंधित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी एवं फील्ड स्तर पर सतर्कता बरत रहा है। किसी भी असामान्य घटना या पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलने पर आम नागरिक नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

PATNA: बिहार सरकार का डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता से निगरानी कर रहा है। विभाग ने राज्य में कुछ जगहों पर हुई कौवों की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच के लिए सैंपल को रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, कोलकाता भेजा था। जांच में किसी भी प्रकार के संक्रामक अथवा अधिसूचित रोग, एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि नहीं हुई है। 


बर्ड फ़्लू की अफवाह से मुक्ति

पिछले दिनों भागलपुर (नवगछिया), पटना (पटना सदर) एवं दरभंगा (नगर निगम क्षेत्र) में कुछ स्थानों पर कौवों की असामान्य मृत्यु की सूचना मिली थी, जिसे विभाग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। राज्य के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना ने मृत कौवों के नमूनों को वैज्ञानिक जांच के लिए कोलकाता की लैब में भेजा था, जिससे पुष्टि हुई कि वर्तमान में राज्य के इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की महामारी अथवा बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी की स्थिति नहीं है। 


रिपोर्ट में बर्ड फ़्लू से इंकार

कोलकाता से जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि, वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और घबराने की आवश्यकता नहीं है। एहतियात के तौर पर मृत पक्षियों का सुरक्षित एवं वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करें। प्रभावित स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन करें।


जानकारी है जरूरी

डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग संबंधित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी एवं फील्ड स्तर पर सतर्कता बरत रहा है। किसी भी असामान्य घटना या पक्षियों की मृत्यु की सूचना मिलने पर आम नागरिक नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।