ब्रेकिंग न्यूज़

सूखे नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक का गांजा और नशीली दवाइयां बरामद SSB ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत, सोते समय आया हार्ट अटैक Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Bihar Road Projects: इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्र की मिली मंजूरी, बिहार के विकास को मिलेगी नई रफ्तार उद्योगों के विकास से बिहार बनेगा समृद्ध, निवेशकों को सरकार कर रही है पूरा सहयोग: सम्राट चौधरी Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा? जानिए.. इसके हेल्थ बेनिफिट्स बिहार में रिश्तों का कत्ल: दूसरी पत्नी और बेटा निकले हत्यारा, बेरहमी से रेत दिया था फेंकन पासवान का गला Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव Amrit Bharat Train: पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस दिन रवाना करेंगे पीएम मोदी, बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

bihar amrit bharat train : बिहार में 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 17 जनवरी से राज्य में पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो रही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों का स्टॉपेज पटना समेत बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर र

bihar amrit bharat train : बिहार में 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

11-Jan-2026 08:03 AM

By First Bihar

bihar amrit bharat train : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य से होकर पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन नई ट्रेनों से बिहार की रेल कनेक्टिविटी देश के कई बड़े शहरों से और मजबूत होगी। खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज पटना समेत बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है, हालांकि अभी इनकी समय-सारणी (टाइम टेबल) रेलवे की ओर से जारी नहीं की गई है।


बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस

बनारस और सियालदह के बीच गाड़ी संख्या 22588/22587 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन बनारस से रविवार, गुरुवार और शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का पटना में भी स्टॉपेज दिया गया है, जिससे राजधानी पटना के यात्रियों को पूर्वी भारत से सीधी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।


हावड़ा–आनंद विहार साप्ताहिक अमृत भारत

इसके अलावा गाड़ी संख्या 13065/13066 हावड़ा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच साप्ताहिक रूप से चलाई जाएगी। इस ट्रेन का बिहार में भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और गया में ठहराव तय किया गया है। इससे दक्षिण बिहार के यात्रियों को दिल्ली क्षेत्र तक सफर में बड़ी सुविधा मिलेगी।


पनवेल–अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस

तीसरी अहम ट्रेन गाड़ी संख्या 11031/11032 पनवेल (मुंबई) और पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के बीच साप्ताहिक चलेगी। यह ट्रेन पनवेल से सोमवार को और अलीपुरद्वार से गुरुवार को रवाना होगी। इस ट्रेन का बिहार में व्यापक स्टॉपेज दिया गया है, जिनमें बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी और नवगछिया जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। यह ट्रेन उत्तर बिहार और मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।


डिब्रूगढ़–गोमती नगर अमृत भारत

चौथी ट्रेन गाड़ी संख्या 15949/15950 डिब्रूगढ़ (असम) और गोमती नगर (लखनऊ) के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह डिब्रूगढ़ से शुक्रवार को और गोमती नगर से रविवार को रवाना होगी। बिहार में इस ट्रेन का स्टॉपेज किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा और सीवान में दिया गया है। इससे सीमांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों को उत्तर प्रदेश से सीधा रेल संपर्क मिलेगा।


कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस

पांचवीं ट्रेन गाड़ी संख्या 15671/15672 कामाख्या (असम) और रोहतक (हरियाणा) के बीच सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। यह कामाख्या से शुक्रवार को और रोहतक से रविवार को रवाना होगी। इस ट्रेन का बिहार में स्टॉपेज किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा में तय किया गया है।


पहले से चल रही और प्रस्तावित अमृत भारत ट्रेनें

रेलवे की ओर से बताया गया है कि दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल, सहरसा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस, राजेंद्र नगर–नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा–गोमतीनगर, मालदा टाउन–गोमतीनगर, सीतामढ़ी–दिल्ली, गया–दिल्ली, जोगबनी–ईरोड और सहरसा–छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस पहले से शामिल हैं। वहीं एक अमृत भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से कर्नाटक के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच पहले से संचालित हो रही है।


बिहार को मिलेगा सीधा लाभ

नई अमृत भारत ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, असम, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों तक बेहतर, तेज और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी। खासकर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, कटिहार और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इन ट्रेनों की समय-सारणी जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद यात्रियों में उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।