ब्रेकिंग न्यूज़

Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी

PMCH के शताब्दी समारोह से पहले भोज, स्वास्थ्य मंत्री ने देशभर से आए चिकित्सकों का किया सम्मान

इस समारोह में राज्य में कार्यरत डॉक्टरों के अलावे देश और विदेशों से भी भारी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल होने के लिए पटना आ चुके हैं। PMCH के शताब्दी समारोह से पहले पटना के होटल मौर्या में रात्रि भोज का आयोजन हुआ।

BIHAR

24-Feb-2025 09:50 PM

By First Bihar

 PATNA: PMCH के शताब्दी समारोह 25 फरवरी यानि कल है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना आ रही है। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस समारोह में राज्य में कार्यरत डॉक्टरों के अलावे देश और विदेशों से भी भारी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल होने के लिए पटना आ चुके हैं। PMCH के शताब्दी समारोह से पहले पटना के होटल मौर्या में रात्रि भोज का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने देशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच होगा। इससे बिहारियों का सम्मान बढ़ेगा। वही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के चिकित्सकों ने देश और दुनिया में बिहार का मान बढ़ाया है। 


पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में देश व दुनिया से आए चिकित्सकों के सम्मान में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से होटल मौर्या में रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहें। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी आगंतुक चिकित्सकों का स्वागत किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी चिकित्सकों ने पीएमसीएच के साथ - साथ बिहार का भी मान वैश्विक पटल पर बढाया है। आप सभी ने स्वास्थ्य़ के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर एक विशिष्ट पहचान बनायी है। आपकी कार्य कुशलता के बदौलत बिहार की ख्याति देश और दुनिया में बढी है।


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस साल 2025 में पीएमसीएच सौ साल का हो गया। कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय प्रवास पर कल 25 फरवरी को बिहार आ रही हैं। शताब्दी समारोह में राज्य में कार्यरत चिकित्सकों के अलावा देश एवं विदेशों से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो रहे हैं। जो हर्ष की बात है। यहां से मेडिकल की डिग्री लेकर छात्र पूरी दुनिया में कार्यरत हैं। पीएमसीएच को देश में सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित किया जा रहा है। 


मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है। 5,540 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस विश्वस्तरीय अस्पताल में मरीजों के लिए 5,462 बेड की सुविधा होगी। वहीं इस अस्पताल के छत पर एक हेलीपैड का प्रावधान किया गया है, जहां एयर एम्बुलेंस उतर सकती है। यह अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में अपनी विश्व स्तरीय सुविधाओं से बदलते बिहार की तस्वीर बयां करने जा रही है।


 इस अस्पताल का अतिशीघ्र उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव श्री मनोज सिंह, कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत, आयुष्मान भारत के सीईओ श्री शशांक शेखर, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह समेत कई वरीय चिकित्सक मौजूद रहें।