ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन, दो राजस्व कर्मी नौकरी से बर्खास्त; DM ने की कार्रवाई Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन, दो राजस्व कर्मी नौकरी से बर्खास्त; DM ने की कार्रवाई Bihar rail accident : ट्रैक पार करते समय हादसा, युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत; मातम का माहौल Bihar News: नीतीश सरकार का कड़ा फरमान, चाहे IAS हों या IPS अफसर या फिर सामान्य कर्मचारी, 15 फरवरी तक यह काम नहीं किया तो.... Bihar Crime News: जेडीयू नेता हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, दो नामजद अभियुक्तों को दबोचा; दो की तलाश जारी Bihar land reforms : सफेदपोश बनें भूमाफिया... एक -एक की होगी पहचान, विजय सिन्हा का एलान - अधिकारी भी हो जाए सावधान vigilance action : नगर निगम और बुडको के प्रोजेक्ट अब विजिलेंस के रडार पर, लापरवाही पर होगी तुरंत कार्रवाई Bihar News: ठेकेदार-इंजीनियर गठजोड़ से लुट ! 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट में हाईलेवल का खेल....बड़े ठेकेदारों को किया जा रहा उपकृत, RCD अभियंता प्रमुख ने अगस्त महीने में ही लिया था बड़ा निर्णय children murder : चचेरे भाई ने तीन मासूमों पर किया हिंसक हमला, दो बच्चों की मौत; एक गंभीर रूप से घायल Amitabh Thakur : ट्रेन में सोते हुए गिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, जमीन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

Amitabh Thakur : ट्रेन में सोते हुए गिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, जमीन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया। उन्हें देवरिया में जमीन धोखाधड़ी के मुकदमे में रखा गया।

Amitabh Thakur : ट्रेन में सोते हुए गिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, जमीन धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

10-Dec-2025 12:13 PM

By First Bihar

Amitabh Thakur : उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ठाकुर लखनऊ से नई दिल्ली जा रहे थे और पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रेस करने के बाद शाहजहांपुर पुलिस की मदद से उन्हें ट्रेन में ही पकड़ लिया।


जानकारी के अनुसार, अमिताभ ठाकुर की ट्रेन रात लगभग 01:52 बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन रुकते ही पुलिस की टीम उनके कोच में पहुंची। उस समय अमिताभ ठाकुर अपने बर्थ पर सो रहे थे। पुलिस ने उन्हें जगाकर नीचे उतार लिया। इस अचानक हुई कार्रवाई से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और अन्य लोगों के बीच हड़कंप मच गया।


तालकटोरा थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के तालकटोरा थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी की जानकारी तालकटोरा थानाप्रभारी कुलदीप कुमार दुबे ने बुधवार सुबह अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर को फोन कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी गिरफ्तारी की सूचना वायरल हो गई।


पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अमिताभ ठाकुर जब देवरिया में एसपी थे, तब उन्होंने जमीन के लेन-देन में कुछ विवादित कार्य किए थे। उसी मामले में उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसने मामले की जांच शुरू की थी।


उधर, लखनऊ के तालकटोरा थाने में भी कुछ समय पूर्व धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में अमिताभ ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार रात उनके दिल्ली जाने की सूचना मिलने के बाद एसआईटी और तालकटोरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनकी लोकेशन ट्रेस की। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें सीतापुर-शाहजहांपुर बार्डर पर पहुंचीं और ट्रेन से उन्हें उतार कर गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमिताभ ठाकुर को पहले लखनऊ लाया गया, जहां से उन्हें देवरिया भेज दिया गया है। देवरिया में उन्हें पूछताछ के लिए रखा गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी का यह तरीका काफी नाटकीय था और इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।


अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैल गई। लोग इस घटना को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और किसी भी तरह का बल प्रयोग नहीं हुआ।


अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दर्ज मुकदमों में मुख्य रूप से जमीन धोखाधड़ी, अवैध लेन-देन और संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शामिल है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में भी हलचल देखी जा रही है। कई लोग इसे पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गिरफ्तारी का तरीका थोड़ा असामान्य था।


अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी जांच और कानूनी कार्रवाई अब देवरिया में एसआईटी और पुलिस की देखरेख में जारी है। इसके अलावा, लखनऊ और देवरिया पुलिस तालमेल के साथ जांच कर रही है ताकि मामले के सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके।


इस प्रकार, अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी न केवल एक नाटकीय घटना के रूप में सामने आई है बल्कि यह कानून के पालन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सक्रियता को भी दर्शाती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई की जाएगी।