ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम

बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क आमस–दरभंगा एक्सप्रेस-वे (NH-119D) का 40% निर्माण पूरा हो चुका है। 189 किमी लंबा यह छह लेन एक्सप्रेस-वे सात जिलों को जोड़ेगा और गया से दरभंगा की दूरी घटाकर यात्रा समय 2 से 2.5 घंटे कर देगा।

बिहार

12-Dec-2025 08:33 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क आमस–दरभंगा एक्सप्रेस-वे (NH-119D) का निर्माण तेजी से जारी है। पटना से गया के बीच एक्सप्रेस-वे का लगभग 40% कार्य पूरा हो चुका है। भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा यह छह लेन एक्सप्रेस-वे गयाजी जिले के आमस से शुरू होकर दरभंगा तक जाएगा। इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


189 KM लंबाई, 7 जिलों को जोड़ेगा

इस एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 189 किमी है। निर्माण के बाद यह औरंगाबाद, गयाजी, जहानाबाद, पटना, वैशाली और दरभंगा सहित सात जिलों को जोड़ेगा। इससे बिहार के उत्तर और दक्षिण हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।  एक्सप्रेस-वे जहानाबाद के मखदुमपुर, घोसी, काको और मोदनगंज प्रखंडों से होकर गुजरेगा। 38 किलोमीटर लंबाई वाले इस हिस्से में 5 से 10 अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे आस-पास के गांवों को आसानी से जोड़ा जा सके।


सड़क की चौड़ाई और संरचना

सड़क चौड़ाई: 60 मीटर

ऊंचाई: लगभग 5 मीटर

दोनों ओर बेरिकेटिंग की जाएगी ताकि जानवर सड़क पर न आएं

वाहन गति सीमा: 100 किमी/घंटा


भू-अर्जन के लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है। कुछ हिस्सों में भविष्य में इसे 8 लेन तक चौड़ा करने के लिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण भी किया गया है। मखदुमपुर के 13, मोदनगंज के 12 और घोसी प्रखंड के 3 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है।


यात्रा होगी आसान, दरभंगा–गयाजी की दूरी कम

एक्सप्रेस-वे बनने के बाद गयाजी से दरभंगा की 210 किमी दूरी सिर्फ 2 से 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी। साथ ही यह मार्ग पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करेगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। यहां सर्विस रोड, फ्यूल स्टेशन, अस्पताल, होटल का निर्माण होगा। इनसे यह मार्ग यात्रियों के लिए बेहद सुगम और आधुनिक बनेगा। इस परियोजना की लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये है। यह परियोजना चार पैकेजों में बन कर तैयार होगा। एक्सप्रेस-वे के जरिए बोधगया महाबोधि मंदिर और गया एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगा।