ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार कांग्रेस कैसे होगी जिंदा..नेता मैदान में उतरते ही नहीं ! कन्हैया कुमार हैं NSUI प्रभारी...आज इस संगठन ने विधानसभा का घेराव किया, राजधानी में रहने के बावजूद वे प्रोटेस्ट से दूर रहे... सहरसा के दो मजदूरों की ओडिशा में संदिग्ध मौत, परिजनों ने की जांच की मांग Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar Politics: फूलन देवी की शहादत दिवस पर VIP की श्रद्धांजलि सभा कल, संजीव मिश्रा ने बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक Bihar News: खेत में अचानक टूटकर गिरा हाई वोल्टेज बिजली तार, करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत गोपालगंज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला पर दर्जनों कुत्तों का जानलेवा हमला, हालत गंभीर Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Patna News: पटना में भीषण गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी Thailand-Cambodia Conflict: कंबोडिया और थाईलैंड में जंग तेज, एक F-16 तबाह; अब तक 9 की मौत INDvsENG: ऋषभ पंत का सीरीज से बाहर होना तय, उनकी जगह बिहार के इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

BIHAR NEWS: शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही प्रेमी संग लहंगे में भागी दुल्हन, पकड़े जाने पर बोलीं..अब उसी के साथ रहूंगी जिससे प्यार करती हूं

शादी का लहंगा पहने लड़की के साथ एक लड़के को देखते ही लोगों को शक हुआ। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तब जाकर पूरा मामला सामने आ गया। दुल्हन का कहना है कि घरवालों ने जबरन उसकी शादी करवाई है।

bihar

11-May-2025 04:29 PM

By First Bihar

PATNA CITY: शादी के महज कुछ घंटों बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी के लाल जोड़े में फरार हो गयी। मनेर में धूमधाम से परिजनों ने उसकी शादी की थी। शादी के बाद परिजन उसे ससुराल के लिए विदा किये लेकिन कुछ ही घंटे बाद जो खबर मायके पहुंची उसे सुनकर सबके होश उड़ गये। 


नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंचते ही उसी शादी के लहंगे में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। यह हैरान कर देने वाली घटना पटना सिटी के दीवान मोहल्ले से सामने आई है, जहां मनेर के टाटा कॉलोनी की रहने वाली ज्योति की गुरुवार को शादी गुड्डू नामक युवक से हुई थी। शुक्रवार को जैसे ही वह पटना सिटी के दिवान मोहल्ला स्थित ससुराल पहुंची, रात में ही उसने अपने पुराने प्रेमी को बुला लिया और शादी के लहंगे में ही उसके साथ फरार हो गयी। 


पकड़े जाने पर बोली- जिससे प्यार करती हूं उसी से शादी करूंगी

बताया जा रहा है कि दुल्हन और उसका प्रेमी दोनों मनेर के टाटा कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और वर्षों से प्रेम-प्रसंग में थे। लड़की की जबरन शादी कर दी गई थी, जिसकी वजह से वह खुश नहीं थी। शादी के दूसरे ही दिन उसने प्रेमी को फोन कर बुलाया और साथ भाग गई। हालांकि, जब दोनों बाहर निकले तो शादी के जोड़े में लड़की को देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। पूछताछ करने पर मामला उजागर हुआ और लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे ससुरालवालों ने प्रेमी के साथ मारपीट भी की।


पति ने दर्ज कराया अपहरण का मामला

इस घटना के बाद नवविवाहिता के पति गुड्डू ने पुलिस में अपहरण का केस दर्ज कराया है। वहीं, प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि सोमवार को लड़की का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करवाया जाएगा। बयान के आधार पर तय होगा कि वह किसके साथ रहना चाहती है। यदि लड़की ने प्रेमी के पक्ष में बयान दिया, तो उसे उसके साथ भेजा जा सकता है।


प्रेमी का दावा – दोनों ने शादी कर ली है

पुलिस को दिए बयान में प्रेमी ने बताया कि लड़की ने ही उसे बुलाया था और साथ भागने को कहा। उसने दावा किया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और आपसी सहमति से शादी भी कर चुके हैं। लड़की ने भी पुलिस को साफ कहा, "मैं उसी से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहना चाहती हूं। मेरी शादी जबरन करवाई गई थी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।