ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में हथियार के शौक में अपराध की राह पर बढ़ रहे युवक, आलमगंज में पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी Unique Wedding: श्रीकृष्ण बने दूल्हा, बाराती भी आए; हिन्दू रीति रिवाज से युवती ने रचाई ‘माखन चोर’ से शादी पुनपुन में ससुर की गला दबाकर हत्या, बहू समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा सहरसा में पूर्व डीएफओ के खाते से लाखों उड़ाने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 28 लाख की फर्जी निकासी का आरोप Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने Patna News: पटना में बेकाबू कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा, हादसे में बुजुर्ग की मौत; दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने BIHAR: बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के पप्पू यादव, कहा..बिहार में चंगेज खान की सरकार सुपौल: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: फर्जी 'मास्टिक वर्क' सर्टिफिकेट से RCD ठेके की ‘लूट’ ! लखीसराय ही नहीं 'पटना' के भी बड़े ठेकेदार को फर्जी Mastic प्रमाण पत्र पर करोड़ों का काम..शिकायत के बाद भी जांच नहीं

Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग गंभीर रुप से घायल

Road Accident:बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा रजौली थाना क्षेत्र, मनियारा मोड़ के पास हुआ। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए।

Road Accident

10-Oct-2025 08:55 AM

By First Bihar

Road Accident: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा रजौली थाना क्षेत्र, मनियारा मोड़ के पास हुआ। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए।


घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकालकर निकटतम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायल अपने घर नालंदा लौट गए हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें किसी गंभीर चोट से खतरा नहीं है।


जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी इतनी तेज थी कि पलटते समय सड़क पर खड़े वाहन और राहगीरों के लिए खतरा बन सकती थी, लेकिन किसी अन्य वाहन या राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचा।


हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने जेसीबी मंगाकर पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाया और थाने पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और चालक की नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना हुई।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गाड़ी नालंदा के किसी स्थानीय नेता की हो सकती है, क्योंकि वाहन पर एक बोर्ड लगा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि वाहन किसका है। इसके अलावा, पुलिस वाहन की नंबर प्लेट और ड्राइवर की जानकारी जुटा रही है।


हादसे ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों के प्रति चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपाय और मोड़ पर चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है। पुलिस भी इस मोड़ पर सख्त निगरानी बढ़ाने की योजना बना रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।