ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ"

मुजफ्फरपुर जिले में एक मालिक की दबंगई देखने को मिली। जो दलित ड्राइवर उनका गाड़ी चलाता था उसके गले में यह लिखकर टांग दिया कि मैं बहुत बड़ा चोर हूं। यही नहीं उसके गले में जूते-चप्पल का माला भी पहना दिया। अब डर के मारे पीड़ित थाने नहीं जा रहा है।

BIHAR POLICE

06-Jan-2025 09:06 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: सरकार भले ही गरीबों और दलितों के नाम पर राजनीति करती हो और उनके उत्थान को लेकर कल्याणकारी योजनाएं चलाए जाने की बात करती हो पर आज भी समाज के दबंग चाहे वह किसी भी जाति धर्म के हों गरीब और बेबस पर जुल्म ढाने से परहेज नही करते। ताजा मामला बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है जहां थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित  मिठनपुरा के कन्हौली खादी भंडार चौक के पास एक युवक के गले मे तख्ती लगाकर खड़ा कराया गया। 


उस तख्ती पर यह लिखा गया था कि "मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" साथ ही युवक के गले मे जूते और चप्पल की माला पहनाया गया। रास्ते से गुजरने वाले राहगीर रुककर युवक को देखते और आगे बढ़ जाते लेकिन किसी ने उस युवक की इस हालत पर सवाल नहीं उठाया और ना ही उसकी कोई मदद ही की। कुछ समय बाद जब उस युवक से किसी ने पूछा कि पूरा मामला क्या है? तब पीड़ित युवक ने बताया कि मैं स्थानीय संतोष कुमार गुप्ता का गाड़ी चलाता हूँ । मैंने गाड़ी मालिक का पैसा खर्च कर दिया और पैसा वापस नहीं कर पाने की वजह से दिल्ली चला गया था। पूरे मामले के सूत्रधार गाड़ी मालिक वहीं खड़े थे और उनके नजदीकी पीड़ित की स्थिति समाज को दिखाने की बात कर रहे थे और उसके बाद पुलिस को सौंपने की बात कही गयी।


दबंग मालिक के दबंग क्लीनर ने बताया कि सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर यह मालिक का पचास हजार और मुझसे पांच हजार कुल पचपन हजार रुपये हमसे  लिया और हमसे बोला कि तुम दस मिनट रुको हम आते हैं । पैसा लेकर दिल्ली भाग गया और दिल्ली से पकड़ाया । जब वहां खड़े किसी ने सवाल किया कि इसे पुलिस को क्यों नहीं देते? जबाब में क्लीनर ने जबाब दिया कि पहले समाज देख लेगा तब पुलिस को सौंपेंगे।


इस पूरे मामले पर मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि हीरा मेरा ड्राइवर है, विशाल गाड़ी का क्लीनर है। हम भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं जिसका पैसा ड्राइवर अक्सरहां लेकर आता रहता था। तीन बार वह पैसा लेकर मुझ तक पहुंचा देता था। कुछ दिन पहले सिवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख लिया। क्लीनर से बोला कि तुम रुको हम आते हैं , शाम 7 बजे तक जब ड्राइवर वापस नहीं लौटा तो हमने क्लीनर को एक सौ रुपया भेजा और क्लीनर वापस आया। कुछ दिनों पहले ड्राइवर ने एक फ़ोन कर दिल्ली में होने की सूचना दी। फिर गाड़ी मालिक ने क्लीनर को पैसा देकर ड्राइवर को मुज़फ़्फ़रपुर बुलाने के लिये अपने क्लीनर को दिल्ली भेजा और वहीं से उसे पकड़ा गया। 


अब सवाल उठता है कि जब ड्राइवर खुद फोन कर मालिक को यह बताया कि मैं दिल्ली में हूँ और वह क्लीनर के साथ गाड़ी मालिक के घर तक वापस लौटा फिर उस ड्राइवर के साथ इस तरह की अमानवीय हरकत करने की इजाजत गाड़ी मालिक को किसने दी। इस मामले पर जब नगर डीएसपी सीमा देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।