ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

Road Accident: बिहार में चलती ऑटो में लगी आग, महिला की जलकर मौत; पूरा परिवार झुलसा

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सवार पूरा परिवार झुलस गया.

Road Accident in bihar

19-Jun-2025 10:59 AM

By PRABHAT

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सवार पूरा परिवार झुलस गया। इस भीषण हादसे में एक महिला, कमरूल खातून (उम्र लगभग 35 वर्ष) की ऑटो की सीट पर बैठे-बैठे ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मो. साजिद, जो मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर से अपने गांव लौट रहा था। ऑटो में उसकी पत्नी, दो बच्चे और दो अन्य रिश्तेदार भी सवार थे। सुबह-सुबह जब वे NH-27 पर बेरूआ गांव के पास पहुंचे, तभी चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले धीरे-धीरे फैली, लेकिन यात्रियों को इसका आभास नहीं हुआ। जब तक आग पीछे से ऑटो को पूरी तरह चपेट में ले चुकी थी, लोग बाहर निकलने का प्रयास कर ही रहे थे कि तब तक सब झुलस चुके थे।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने और लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ऑटो से एक शव का जला हुआ कंकाल बरामद किया, जिसकी पहचान कमरूल खातून के रूप में हुई है। अन्य सभी घायलों को SKMCH, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के कारण आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार के गांव डुमरियाही में उनके रिश्तेदारों को दे दी गई है, जहां मातम का माहौल है।


स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की एफआईआर दर्ज की जा रही है और वाहन का फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। इस हृदयविदारक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। जिस तरह एक पूरा परिवार खुशी-खुशी शादी समारोह से लौट रहा था और अचानक इस दुर्घटना में एक मां की मौत और बच्चों समेत सभी का झुलस जाना हुआ, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।