ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण

Road Accident: बिहार में चलती ऑटो में लगी आग, महिला की जलकर मौत; पूरा परिवार झुलसा

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सवार पूरा परिवार झुलस गया.

Road Accident in bihar

19-Jun-2025 10:59 AM

By PRABHAT

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सवार पूरा परिवार झुलस गया। इस भीषण हादसे में एक महिला, कमरूल खातून (उम्र लगभग 35 वर्ष) की ऑटो की सीट पर बैठे-बैठे ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मो. साजिद, जो मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर से अपने गांव लौट रहा था। ऑटो में उसकी पत्नी, दो बच्चे और दो अन्य रिश्तेदार भी सवार थे। सुबह-सुबह जब वे NH-27 पर बेरूआ गांव के पास पहुंचे, तभी चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले धीरे-धीरे फैली, लेकिन यात्रियों को इसका आभास नहीं हुआ। जब तक आग पीछे से ऑटो को पूरी तरह चपेट में ले चुकी थी, लोग बाहर निकलने का प्रयास कर ही रहे थे कि तब तक सब झुलस चुके थे।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने और लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ऑटो से एक शव का जला हुआ कंकाल बरामद किया, जिसकी पहचान कमरूल खातून के रूप में हुई है। अन्य सभी घायलों को SKMCH, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के कारण आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार के गांव डुमरियाही में उनके रिश्तेदारों को दे दी गई है, जहां मातम का माहौल है।


स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की एफआईआर दर्ज की जा रही है और वाहन का फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। इस हृदयविदारक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। जिस तरह एक पूरा परिवार खुशी-खुशी शादी समारोह से लौट रहा था और अचानक इस दुर्घटना में एक मां की मौत और बच्चों समेत सभी का झुलस जाना हुआ, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।