मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
19-Jun-2025 10:59 AM
By PRABHAT
Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-27 पर स्थित बेरूआ गांव के पास एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सवार पूरा परिवार झुलस गया। इस भीषण हादसे में एक महिला, कमरूल खातून (उम्र लगभग 35 वर्ष) की ऑटो की सीट पर बैठे-बैठे ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH), मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मो. साजिद, जो मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के डुमरियाही गांव का निवासी है, अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर से अपने गांव लौट रहा था। ऑटो में उसकी पत्नी, दो बच्चे और दो अन्य रिश्तेदार भी सवार थे। सुबह-सुबह जब वे NH-27 पर बेरूआ गांव के पास पहुंचे, तभी चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले धीरे-धीरे फैली, लेकिन यात्रियों को इसका आभास नहीं हुआ। जब तक आग पीछे से ऑटो को पूरी तरह चपेट में ले चुकी थी, लोग बाहर निकलने का प्रयास कर ही रहे थे कि तब तक सब झुलस चुके थे।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने और लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ऑटो से एक शव का जला हुआ कंकाल बरामद किया, जिसकी पहचान कमरूल खातून के रूप में हुई है। अन्य सभी घायलों को SKMCH, मुजफ्फरपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील सामग्री की मौजूदगी के कारण आग लगी हो सकती है। हालांकि, अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार के गांव डुमरियाही में उनके रिश्तेदारों को दे दी गई है, जहां मातम का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की एफआईआर दर्ज की जा रही है और वाहन का फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। इस हृदयविदारक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। जिस तरह एक पूरा परिवार खुशी-खुशी शादी समारोह से लौट रहा था और अचानक इस दुर्घटना में एक मां की मौत और बच्चों समेत सभी का झुलस जाना हुआ, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।