मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
29-May-2025 08:31 AM
By First Bihar
New Railway Station: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है। रेलवे बोर्ड ने तुर्की-सिलौत के बीच 12 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन और काजीइंडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से सटे न्यू मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण को हरी झंडी दे दी है।
इस परियोजना का सर्वे शुरू हो चुका है, और तीन एजेंसियों को तेजी से काम पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नई रेल लाइन और स्टेशन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों की भीड़ को कम करेगा, साथ ही व्यापार और यातायात को गति देगा।
आठ साल पहले सोनपुर रेल मंडल ने इस प्रस्ताव को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के जरिए रेलवे बोर्ड को भेजा था। अब मंजूरी मिलने के बाद तुर्की से सिलौत तक रेल लाइन का रास्ता तुर्की स्टेशन से माधोपुर गाँव, दिघरा, और काजीइंडा होते हुए तय होगा।
इस रास्ते पर NH से सटा न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे मालगाड़ियों का सामान ट्रकों और अन्य वाहनों के जरिए समस्तीपुर या अन्य स्थानों तक आसानी से पहुँच सकेगा। यह कनेक्टिविटी व्यापारियों के लिए समय और लागत की बचत करेगी, क्योंकि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रोजाना 80 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के चलते मालगाड़ियाँ घंटों खड़ी रहती हैं, जिससे सामान देरी से पहुँचता है और कभी-कभी खराब भी हो जाता है।
हालांकि, सर्वे के दौरान एक चुनौती सामने आई है। प्रस्तावित रेल लाइन के सीधे रास्ते में 132 केवी के हाईटेंशन तार बाधा बन रहे हैं। रेलवे अधिकारी बिजली विभाग से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अगर तार हटाने की लागत अधिक हुई, तो रेल लाइन का रास्ता घुमाया जा सकता है, लेकिन बिजली विभाग के सहयोग से सीधी लाइन बनाने की कोशिश होगी। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, और सर्वे की रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
यह परियोजना बिहार के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। न्यू मुजफ्फरपुर स्टेशन के NH से जुड़ने से माल ढुलाई में सुगमता आएगी, जिससे व्यापारियों को लाभ होगा। साथ ही, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों की भीड़ कम होने से यात्रियों के लिए भी परिचालन बेहतर होगा।