विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 23 Jul 2025 11:15:03 AM IST
नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव लालू राबड़ी राज पर हमला बिहार विधानसभा बहस SIR मुद्दा बिहार तेजस्व - फ़ोटो SELF
Bihar News: बिहार विधानसभा में आज तेजस्वी के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े होकर लालू-राबड़ी राज पर जमकर प्रहार किया. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से कहा.. काहे के लिए बोल रहे हो? तुम्हारा कम उम्र है...जानते हो बच्चा न हो, पटना शहर में कोई घऱ से बाहर निकलता था, ? तुम्हारे पिताजी 7 साल मुख्यमंत्री थे, उसके बाद तुम्हारी माता मुख्यमंत्री रही. उस समय की क्या स्थिति थी, पहले क्या था, 20 साल हुआ इसमें 9 महीना हम नहीं रहे. दूसरे को दे दिए, डेढ़ साल में दो बार आप लोगों को दिए. जब आप लोग कुछ नहीं कर रहे तो छोड़ दिया. हम लोग शुरू से साथ में रहे हैं ,अब इन्हीं के साथ रहेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि SIR पर यह सब चीज बोलने का क्या मतलब है, विधानसभा का आज तीसरा दिन है ,इसके बाद तो अब चुनाव होने वाला है . पूरे देश के लोग सोचेंगे कि क्या करना है. पहले का बजट क्या था.. अरे सुनो... पहले का बजट क्या था हम लोगों ने कितना सबके लिए किया है, केंद्र सरकार ने भी काफी मदद की है. बिहार में जो चीज की कमी थी,उसको पूरा कर रहे हैं. हम लोग एक-एक काम कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार भिड़ंत हो गई. SIR पर तेजस्वी यादव के बोलने के दौरान भिड़ंत हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपनी बात रखने के बाद बैठ गए,इसके बाद तेजस्वी यादव को बोलने का दुबारा मौका मिला. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि वह अब क्या बोलेंगे । इस पर विपक्ष की तरफ से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह किसी के बाप की जगह है ? जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सता पक्ष के विधायक विरोध करने लगे। जब सत्ता पक्ष ने विरोध किया तो विपक्ष भी हंगामा करने लगा। विजय सिन्हा ने कहा कि यह क्या बोलेगा हजारों लोगों का हत्यारा है। स्पीकर ने भाई वीरेन्द्र से कहा कि आप माफी मांगिए. जब तक माफी नहीं मागेंगे तेजस्वी यादव नहीं बोलेंगे.
'स्पीकर' ने डिप्टी CM से लेकर मंत्रियों तक को हड़का दिया
इधऱ,सत्ता पक्ष की तरफ से भारी हंगामा होते रहे. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री जीवेश मिश्रा, कृष्णंदन पासवान, प्रेम कुमार समेत कई मंत्री जबरदस्त विरोध करते रहे. इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव भड़क गए और मंत्री को चेताते हुए कहा कि सदन आप चलायेंगे या हम ? डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर जमकर प्रहार किया. स्पीकर ने कहा कि आप बैठिए, आप निर्णय करियेगा कि क्या करें.भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.