ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP खाने में छिपकली गिरने से गर्ल्स हॉस्टल की 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की घटना 16 वें वित्त आयोग से बिहार ने मांगी विशेष सहायता, केंद्रीय करों की शुद्ध आय का 50% राज्य सरकारों को आवंटित करने का आग्रह यात्रीगण कृपया ध्यान दें: इतने तारीख से पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन ICF की जगह LHB कोच से Bihar weather update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी आकाश इनविक्टस की लॉन्चिंग: IIT में टॉप रैंक पाने का सपना अब हो सकेगा सच, AI और उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ JEE की तैयारी पाटलिपुत्र और झंझारपुर के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार, अब इतने तारीख तक चलेगी यह ट्रेन patna vaisali six lane bridge; पटना-वैशाली के पुल, दो राज्यों को जोड़ेगा और दूरी कम करेगा ,जानिए जानकारी

मुजफ्फरपुर में IDBI बैंक ATM लूटने की कोशिश में गैस कटर से लग गई आग, सारा कैश जलकर हुआ राख

मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित IDBI बैंक के ATM को लूटने की कोशिश के दौरान गैस कटर का इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण ATM में आग लग गई। आग की वजह से लाखों कैश जलकर खाक हो गए, लेकिन बदमाश रुपये लेकर भागने में सफल नहीं हो पाए।

BIHAR POLICE

18-Mar-2025 03:19 PM

MUZAFFARPUR ATM FIRE: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक ATM में लूट के दौरान आग लग गई। लूट की कोशिश के दौरान अपराधियों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया, जिससे ATM में आग लग गई और उसमें रखे लाखों रुपये जलकर खाक हो गए। इसके बाद, अपराधी मौके से फरार हो गए, लेकिन वो एटीएम से रुपये नहीं निकाल सके। 


घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद एटीएम में लगी आग को बुझाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही आईडीबीआई के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि एटीएम में आग लगने की घटना सोमवार 17 मार्च की रात करीब 3:30 बजे की है। 


मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज इलाके में स्थित IDBI बैंक के ATM में आग लगने के बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है। अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है। एटीएम में लगी आग की घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। सही आंकलन ATM ट्रांजैक्शन के मिलान के बाद किया जाएगा। 


मामले की जांच में जुटी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि गैस कटर से ATM काटने के दौरान आग लगी थी, जिससे ATM में रखे कैश और सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बैंक मैनेजर को घटना की जानकारी दी जिसके बाद बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। एटीएम जलकर खाक हो गया है लेकिन इस घटना में कितने का नुकसान हुआ यह बात अभी निकलकर सामने नहीं आई है। 


एटीएम के ट्रांजेक्शन मिलाने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि कितने का नुकसान बैंक को हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जल्द ही पुलिस को यह बताया जाएगा कि कितने रुपये का नुकसान इस अगलगी की घटना में हुई है।