रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
09-Mar-2025 01:36 PM
Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे लाइन मरमत करने के दौरान मौत हो गयी। दरअसल, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार की दोपहर 12.40 बजे रेललाइन की मरम्मत कर रहे गैंगमैन 22 वर्षीय मनीष कुमार की पैडल क्लिप छिटकने से मौत हो गई। मनीष तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही का रहने वाला था। तीन साल पहले उसकी नौकरी लगी थी। अगले 23 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी।
मनीष आरपीएफ पोस्ट के सामने प्लेटफॉर्म एक और दो के बीच दो नंबर लाइन पर काम कर रहा था। इस दौरान हैमर मारने से छिटका पैडल क्लिक उसकी दाएं आंख में लग गया। जिसके कारण उसकी आंख लहूलुहान हो गई। वह दर्द से कराहता हुआ बेहोस होकर गिर गया। आनन फानन में उसे ऑटो से जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को जंक्शन स्थित रेल अस्पताल लाया गया और उसके परिजनों को सूचित कर बुलाया गया। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। कागजी प्रक्रिया के बाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
वहीं रेल चिकित्सक डॉ. शालीग्राम चौधरी ने बताया कि पैडल क्लिप छिटककर चेहरे और आंख पर लगा था। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिया गया है। देर रात गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दे कि मनीष घर का एकलौता था जोसरकारी नौकरी में कार्यरत था जंक्शन पर ग्रामीणों ने बताया कि मनीष परिवार में सबसे छोटा था। पिता दिलीप ठाकुर और बड़े भाई छोटू ठाकुर फर्नीचर का काम करते हैं। घटना के बाद पिता-मां के साथ बड़े भाई और उसके होने वाले ससुराल पक्ष के लोग भी जंक्शन पर पहुंचे थे। वह रोज अपने गांव से जंक्शन पर ड्यूटी करने आता था।
देर शाम मनीष का शव गांव छाजन दुबियाही पहुंचा। शव जैसे ही गांव पहुंचा, वहां हडकंप मच गई। देर रात अंतिम संस्कार किया गया। हादसे के समय मनीष के साथ काम कर रहे मेट शंभू ने बताया कि दोनों जंक्शन के रेललाइन संख्या दो पर पैडल क्लिप की जांच कर उसकी मरम्मत कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि एक क्लिप टूटा है। दोनों मिलकर उसे दुरुस्त करने लगे। पहले 10-12 हैमर (हथौड़ा) मारकर उसे गर्म कर रहे थे ताकि क्लिप आसानी से निकल जाए। फिर नया क्लिप लगाया जाता। इसी बीच प्लेटफॉर्म दो पर एक ट्रेन आने लगी।
शंभू ने बताया कि वह निगरानी करने लगा। तभी तेज आवाज हुई और मनीष कराहते हुए लाइन नंबर एक की ओर गिर गया। तब वह देखा कि मनीष की दाहिनी आंख बाहर निकली हुई है। वह बेहोश है। उसने शोर मचाया और फिर अधिकारियों को हादसे की सूचना दी. मनीष की शादी दिसंबर 2024 में ही तय हुई थी। वह घर का एकलौता सरकारी नौकरी में है।
शादी के बाद वह घर का भी निर्माण कराएगा। पिता और भाई के लिए नयी दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था। पोस्टमार्टम के बाद शव इंजीनियरिंग विभाग के पुराने कार्यालय के पास लाया गया। यहां ईसीआरइयू और ईसीआकेयू के पदाधिकारियों ने तिरंगा ओढ़ाकर मनीष को श्रद्धांजलि दी।